Rajasthan Culture: राजस्थान में शादी के दौरान कई परंपराए निभायी जाती हैं, जिनको निभाए जाने का अंदाज बहुत अलग है। राजस्थान संस्कृतियों से भरा राज्य है, जहां की हवा में संस्कृति और परंपराओं की महक है। 
इन्ही संस्कृति में मौजुद कुछ ऐसी परंपरा जिनको जानकर अन्य राज्यों के लोग हैरान रह जाते या फिर मदहोश हो जाते हैं। यहां समुदायों द्वारा सालों से पीढ़ी दर पीढ़ी अनोखी परंपरा को उसी उत्साह से निभा रहे हैं।

लबाना समाज की थप्पड़ रस्म

बांसवाड़ा जिले की सगाई से पहल एक रस्म निभाई जाती है, जिसमें परिवार के सदस्यों के बीच मंगल गीत गाए जाते हैं, गीत गाना इनकी रस्मों का एक हिस्सा है जो उनकी पारंपरिक बोली में गाया जाता है। आपको ये जानकर थोड़ा अजीब लगेगा।

कई लोगों की इस अनोखी रस्म को पढ़कर हंसी भी आ रही होगी लेकिन लबाना समाज की एक ऐसी रस्म जिसमें लड़की वाले लड़के वालो सगाई से पहले थप्पड़ मारने की रस्म को निभाते हैं, जिसमें हल्दी के हाथों से छापा मारा जाता है। इस परंपरा को निभाए जाने वाले समुदाय के लिए ये रस्में बहुत मायने रखती है, जिस वजह इस रस्म के बाद ही सगाई की जाती हैं।

थप्पड़ रस्म निभाने का कारण

इस रस्म को निभाए जाने के पीछे इस समुदाय के अपने कुछ कारण है, जिसमें इस परंपरा को सगाई से पहले करने से नए जोड़ो की शादी खुशहाल रहती है, जिसपर आज तक लोग विश्वास करते हैं। इसकी अनोखी बात तो ये है कि इस समाज में अभी तक एक भी तलाक जैसे मामला सामने नही आया, क्योंकि इस समाज में अगर पति पत्नी के बीच कोई विवाद होता है तो सामाजिक तौर पर ही सुलझा लिया जाता हैं, जिस वजह से यहां झगड़ा कभी तलाक तक नही पहुंचता हैं।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Culture: मारवाड़ की ओढ़ावणी परंपरा, बेटी के पिता द्वारा निभाई जाने वाली सम्मान और संस्कार की अनूठी रस्म