Rajasthan Medical Colleges: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) के NEET 2025 परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के नियमों में कुछ बदलाव किया है। अब NEET परीक्षा में प्राप्तांको के आधार पर RUHS के UG कोर्सों में एडमिशन मिलेगा। इसके अलावा बी.फार्म., डी. फार्म., और पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी। 

बैठक में हुए महत्वपूर्ण फैसले

शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा सचिव के साथ विश्वविद्यालय की विद्यापरिषद की बैठक हुई थी। इसी बैठक में इन सभी निर्णयों को लिया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि बी.एससी. नर्सिंग, बी.एससी. एमल.टी, बी.आर.टी., टैक्सनिक्स एवं फिजियोथेरेपी कोर्सों में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए NEET UG 2025 परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। साथ ही बी.फार्म., डी. फार्म और पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा होगी।

विद्यापरिषद के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति देकर पैरामेडिकल स्ट्रीम के बी.ऑफ्थ. टैक्सनिक्स कोर्स में प्रवेश के लिए सुझाव दिया है कि बी.फार्म., डी. फार्म कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही पैरामेडिकल कोर्स बी.ऑफ्थ. टैक्सनिक्स में प्रवेश दिया जाएगा। इस सुझाव को मानते हुए विश्विद्यालय स्टार पर महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Vegetable: ताजा होने पर 30 रुपए प्रति किलो मिलती है राजस्थान की यह सब्जी, सूखने के बाद 10 गुना बढ़ जाता है दाम

मेरिट कम चॉइस सिस्टम से मिलेगी मुक्ति

RUHS में इस बार नर्सिंग, पैरामेंडिकल और फिजियोथेरेपी स्ट्रीम के स्नातक पाठ्यक्रम- बी. एस.सी. नर्सिंग, एमल. टी, बी.आर.टी. और फिजियोथेरेपी स्ट्रीम के बीपीटी कोर्सों में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए इस बार मेरिट कम चॉइस बेस्ड सिस्टम को पूरी तरह हटा दिया गया है। इस बार इन सभी कोर्सों में एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थियों को NEET-UG 2025 और विश्वविद्यालय स्तर की एंट्रेंस परीक्षाएं देनी होंगी।