IAS Pari Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के कारण बिश्नोई समाज अपराधिक गतिविधि को लेकर चर्चा में है। दो साल पहले जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी, तब इस गैंग का नाम सामने आया था। अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में इस गैंग का नाम सामने आया था। अभी हाल में इस गैंग ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के तार भी बिश्नोई गैंग से जुड़े थे।
इसके बाद से लोगों के मन में बिश्नोई समाज को लेकर एक अलग छवी बन गई थी। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस अपराधिक गैंग की वजह से इस गैंग का नाम चर्चा में आया है वह समाज अहिंसा में अटूट आस्था और विश्वास रखता है। इस समाज से जहां एक तरफ लॉरेंस बिश्नोई जैसे लोग इस समाज का नाम खराब कर रहे हैं, तो वहीं इसी समाज से ताल्लुक रखने वाली परी बिश्नोई ने पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है।
कौन हैं परी बिश्नोई
आईएएस परी बिश्नोई राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं। बोर्ड परीक्षा पास करते ही उन्होंने ठान लिया था कि वह आइएएस ऑफिसर बनेंगी। इसके बाद उन्होंने अपने मंजिल को पाने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी। उन्होंने यूपीएससी के तीन अटेंप्ट दिए थे, लेकिन इसी बीच वह नेट-जेआरएफ परीक्षा में पास हो गई थीं। लेकिन उनकी जिद यूपीएससी परीक्षा पास करना था। इसलिए उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और अपना नाम पूरे देश में रौशन किया।
मात्र 23 साल की उम्र में वह आईएएस बन गई थीं। वह बिश्नोई समाज कि पहली आईएएस अधिकारी थीं। परी का जन्म 26 फरवरी 1996 को बीकानेर जिले में हुआ था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने एक साध्वी की तरह जिंदगी जिती थीं और यही कारण रहा कि उन्होंने इतनी कम उम्र में आइएएस ऑफिसर बन गईं।
हरियाणा कैडर में दे रही हैं सेवाएं
परी बिश्नोई की शादी पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल बिश्नोई के पोते भव्य बिश्नोई से हुई है। वह हरियाणा की आदमपुर सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी। परी बिश्नोई को आईएएस बनने के बाद सिक्किम कैडर अलॉट मिला था। शादी के बाद कुछ समय पहले उन्होंने अपना काडर बदलने की अर्जी दी थी। अब वह हरियाणा कैडर में सेवाएं दे रही हैं।