Timings Of Hospitals And Schools: राजस्थान में अब सरकारी स्कूलों और अस्पतालों के समय में बदलाव किया गया है। बदलते मौसम को देखते हुए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। साथ ही प्रदेश के अस्पतालों में एक अप्रैल से ओपीडी के खुलने और बंद होने के समय को भी बदलाव किया गया है।
स्कूलों का नया समय
ग्रीष्मकालीन के चलते अब 1 अप्रैल से सभी स्कूलों में परिवर्तन किया गया है। शिविरा पंचांग के मुताबिक एक अप्रैल से विद्यालयों का समय सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक होगा। वहीं दो पारी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है। इसमें हर पारी 5.30 घंटे की होगी।ॉ
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Government Schools: सरकारी स्कूलों में अब दिया जाएगा वेदों का ज्ञान, बच्चों की किताबों में होगा बदलाव
यह है अस्पतालों का नया समय
1 अप्रैल से राजस्थान के स्कूलों में ही नहीं बल्कि सरकारी अस्पतालों के समय भी बदलाव हुआ है। साथ ही ओपीडी के खुलने और बंद होने में भी परिवर्तन किया गया है। मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में अब ओपीडी सुबह 8 बजे खुलेगी और दोपहर 2 बजे तक संचालित की जाएंगी। पहले इसे सुबह 9 बजे खोला जाता था और 3 बजे बंद कर दिया जाता था। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के लिए भी नया समय लागू किया गया है।
1 अप्रैल से टीडीएस में भी बदलाव
बता दें कि स्कूल और अस्पताल के अलावा 1 अप्रैल से टीडीएस में भी बदलाव किए जाएंगें।
1- सीनियर सिटीजन को 1 लाख रुपए पर नहीं देना होगा टीडीएस
2. FD, RD और अन्य ब्याज पर मिलेगी छूट
3- ब्याज इनकम पर टीडीएस लिमिट को बढ़ाकर 40 हजार से 50 हजार किया जाएगा।
4. ऑनलाइन गेमिंग पर कटेगा टीडीएस।
5- 8 हजार तक की राशि जीतने पर नहीं लगेगा टीडीएस।
6. बीमा एजेंट के लिए टीडीएस लिमिट को बढ़ाकर किया 20 हजार।
7- म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार निवेशकों के लिए लिमिट को बढ़ाकर किया 10 हजार