Police Recruitment 2025: राजस्थान के वो युवा जो वर्दी पहनने यानी पुलिस बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल 9617 पद खाली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://police.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। आवेदन में संशोधन आप 18- 20 अप्रैल 2025 तक कर पाएंगे। लेकिन ध्यान रहे अप्लिकेशन फॉर्म 17 मई 2025 के पहले भर जाना चाहिए।

पुलिस कांस्टेबल के लिए योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाबिए। दूरसंचार कांस्टेबल के पदों के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान स्ट्रीम में भौतिकी और गणित/कंप्यूटर विज्ञान के साथ 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए।

शरीरिक योग्यता
पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। जबकि महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। पुरुषो की छाती बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होनी चाहिए। वहीं, पुरुष उम्मीदवार को 5 किलोमीटर की दूरी 25 मिनट में और महिलाओं को 35 मिनट में पूरी करनी होगी।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
जो लोग राजस्थान कॉन्सेटबल के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र कम से 18 साल और अधिक से अधिक 24 वर्ष होनी चाहिए।  महिला आवेदक की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 29 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना बोर्ड 1 जनवरी 2026 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु में राज्य के नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं, आवेदन शुल्क की बात करें सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से 600 रूपए जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से 400 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में लिए जाएंगे।

और पढ़ें...Rajasthan Patwari Exam 2025: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 में की गई 50% से अधिक पदों की वृध्दि
कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।
  • अब पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें। 
  • सांगी गई जानकारी भरें। 
  • जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करके भुगतान करें। 
  • आवेदन पत्र की जाँच करके सबमिट कर दें और प्रिंट निकाल लें।