NEP New Session: राजस्थान के स्कूलों में जल्द नया सत्र शुरू होने जा रहा है। नए सत्र के साथ सरकार की ओर से प्रदेश में नई शिक्षा नीति भी लागू की जाएगी। राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों के सिलेबस में बदलाव करने का फैसला लिया गया है। पाठ्यक्रमों में बदलाव 3 अलग-अलग फेजों में किए जाएगें। पहले फेज में पहली क्लास से लेकर पांचवी क्लास तक के बच्चों के पाठ्यक्रम में परिवर्तन होगें।
यह बदलाव इसी सत्र से राज्य के सभी स्कूलों में लागू हो जाएगें। वहीं दूसरे चरण की बात करें तो इसमें क्लास 6 से लेकर नौवीं क्लास व 11वीं क्लास के विद्यार्थियों की पाठ्यक्रम में बदलाव करने का फैसला लिया गया है। इसे अगले सत्र यानी 2026-27 से शुरू किया जाएगा। आखिरी फेज में 10वीं और 12वीं क्लास के सिलेबस में बदलाव किए जाएंगे। इसे आगामी सत्र 2027-28 से शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Travel To Tonk: इस बार की छुट्टियों में देखिए राजस्थान के इस हिडन जैम को, जानिए क्यों कहते हैं इसे नवाबों का शहर
आरएससीईआरटी उदयपुर ने की तैयारी
पांचवी क्लास के पाठ्यक्रम के बदलाव के लिए सिलेबस राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी आरएससीईआरटी उदयपुर ने तैयारी कर ली है। सरकार की ओर से मंजूरी मिलते है इसे राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल में भेजा जाएगा। यहां किताबों की प्रिंटिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
15 मई से 31 अक्टूबर तक की मांगी गई रिपोर्ट
जानकारी के लिए बता दें कि ये बदलाव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (एनईपी), नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क 2023 (एनसीएफ) और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीआरटी) के माध्यम से ही किया जाएगा। प्रदेश में कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव आरएससीईआरटी द्वारा किए जाते हैं।
वहीं नौवीं से बारहवीं कक्षा के सिलेबस में बदलाव करने की जिम्मेदारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की होती है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड के सचिव और आरएससीईआरटी के निदेशक को पत्र लिखकर 15 मई से 31 अक्टूबर तक की रिपोर्ट मांगी गई है।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से सिलेबस में बदलाव के लिए लगभग 5 महीने पहले समीक्षा समिति का गठन किया गया था। कमेटी को रिपोर्ट सौंपने के लिए एक महीने का समय दिया गया था। साथ ही गठन के समय कहा गया था कि पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत तक बदलाव किया जाएगा लेकिन पांचवीं कक्षा तक के सिलेबस में ही बदलाव की तैयारी की गई है।