Rajasthan Recruitment: राजस्थान में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 13,398 खाली पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें लेखा सहायक, लैब टेक्नीशियन, सीएचओ, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत 29 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

परीक्षा के लिए योग्यता 

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए, साथ ही अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी और इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 मार्च है।

बता दें कि इसके लिए उम्मीदवार को पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पास करना होगा। यह टेस्ट 2 जून से 13 जून 2025 तक आयोजित कराए जाएगें। सीबीटी परीक्षा होने के बाद चुने गए उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और उसके आधार पर ही फाइनल पोस्टिंग की जाएगी। 

भरनी होगी 600 रूपए आवेदन फीस 

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 600 रु आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़े वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रूपए रहेगा। साथ ही राजस्थान के अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए भी 400 रुपए फीस तय की गई है। 

आसानी से कर सकते हैं आवेदन

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना होगा। अब अप्लाई ऑनलाइन पर जाते ही आपके सामने एएओ पोर्टल खुल जाएगा। इसमें अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें। यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन करा लें। अब आपको मांगी गई सभी डिटेल भरनी होगी। इसके बाद नीचे दिए गए सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Scholarship: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदक फटाफट कर लें ये काम, अन्यथा चुकानी पड़ेगी भारी कीमत