Rajasthan Unique School: रेगिस्तान का नाम सुनते ही ज़हन में ख्याल आता है चिलचिलाती गर्मी का लेकिन, एक ऐसी कलात्मक कला जो रेत के बीच ठंडक, राहत और सुकून देता है,जी हां राजस्थान का राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल जो कि रेगिस्तान में ठंडक कैसे महसूस कराए उसको ध्यान में रखकर बनाया गया है।

जाने अंडाकार डिजाइन ही क्यों बनाया गया

इस स्कूल के डिजाइन को न्यूयॉर्क की मशहूर आर्किटेक्ट डायना केलॉग ने इस किया है कि यहां गर्मी से राहत मिल पाए। रोचक बात यह है कि बिल्डिंग की बनावट अंडाकार डिजाइन इस तरह की गई है कि स्कूल में ना तो एयरकन्डिसनर लगाने की जरूरत है और ना ही कूलर लगाने की। इस स्कूल के डिजाइन कि यही खासियत है कि ये हमेशा ठंडा रहता है।

इस स्कूल की क्या है विशेषताएँ 

यह स्कूल पूरी तरह से लड़कियों के लिए है। बता दें कि स्कूल मे खासियत के तौर पर कई सारी सुविधाएं शामिल है, जिनमें अच्छी पढ़ाई से लेकर एक्सट्रा कैरिकूलर एक्टिविटी भी शामिल है। साथ ही जिस गांव में यह स्कूल बसा है, वहां महिला साक्षरता दर बहुत ही कम है।जिस वजह से स्कूल में एक पुस्तकालय और संग्रहालय के साथ एक कला प्रदर्शनी स्थल भी है। इसके साथ ही यहां महिला सहकारी केंद्र भी है, जोकि स्थानीय कारीगर महिलाएं बुनाई और कढ़ाई की तकनीक सीखने में मददगार साबित होती है।

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र 

इमारत की नक्काशी और इसकी खुबसूरती पर्यटकों को आकर्षित करती है। साथ ही स्कूल भवन में बिना एयर कंडीशनर के ही प्रचंड गर्मी से राहत मिलती है जो थोड़ा बेहतर अनुभव करता है। खूबसूरत जालीदार दीवार और हवादार छत के साथ ही सौर प्रतिष्ठान शानदार वास्तुकला का उदाहरण है।

खास बात यह भी यह यहां पढ़ने वाली छात्राओं की यूनिफॉर्म प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार की है। जिस वजह से कोनाई गांव में स्थित इस स्कूल को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।