RSSB Recruitment Syllabus Changed: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए अपने सिलेबस में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिसके बाद आरएसएसबी द्वारा आगामी चतुर्थ श्रेणी के 52 हजार पदों को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र में नए सिलेबस के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। भर्ती बोर्ड के द्वारा सिलेबस में इस महत्वपूर्ण बदलाव को स्वीकृति दे दी गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज द्वारा इस आशय की जानकारी देते हुए बताया गया कि राजस्थान के युवा लंबे समय से सिलेबस में बदलाव की मांग कर रहे थे।

जाने कैसा होगा नया सिलेबस का प्रश्नपत्र

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि “बोर्ड ने 4th क्लास कर्मचारी परीक्षा में राजस्थान जीके का weightage 20% से बढ़ाकर 41% करने का निर्णय लिया। यानी पहले 120 में से 25 प्रश्नों की जगह 50 प्रश्न किए जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बोर्ड ने युवाओं की उस मांग को मान लिया है, जिसके राज्य के युवा भर्ती परीक्षाओं में राजस्थान से जुड़े जीके के प्रश्नों का वेटेज बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

कार्मिक विभाग के प्रस्ताव को दी स्वीकृति

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कार्मिक विभाग के द्वारा सिलेबस में परिवर्तन हेतु एक प्रस्ताव बोर्ड के पास भेजा गया था। वहीं इस पर गहन विचार विमर्श के बाद बोर्ड के द्वारा प्रश्न पत्रों में 41 प्रतिशत सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को राजस्थान केंद्रित पूछे जाने की मांग को स्वीकृति दे दी। बोर्ड के इस फैसले के बाद आगामी 52453 पदों के लिए 19-21 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। नए सिलेबस की स्वीकृति के बाद अब प्रश्न पत्र में 41 प्रतिशत राजस्थान केंद्रित जीके के आधार पर कुल 50 प्रश्न जीके से पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र को 2 घंटे में हल करना होगा। इस परीक्षा का परिणाम अगले वर्ष 21 जनवरी 2026 तक जारी होगा। बता दें विगत 21 मार्च से इस परीक्षा हेतु आवेदन शुरू हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से मची हलचल: 6 अप्रैल को आएंगे राजस्थान, जानें क्या है सियासी मायने