Bollywood News: बॉलिवुड और राजस्थान का कनेक्शन काफी पुराना है, फिर चाहे वहां के महलों में शूटिंग हो या फिर वहां के लोक गीतों को फिल्मों में इस्तेमाल करना हो। बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी शादी को शानदार बनाने के लिए यहां के महलों को चुना है। हाल ही में 'मैंने प्यार किया' फिल्म की हिरोइन भाग्यश्री राजस्थान की पिंक सीटी जयपुर पहुंची थी। उन्हें यह शहर इतना पसंद आया कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रील शेयर करते हुए राजस्थान की एंबेसडर बनने की इच्छा जारी की है।
राजस्थान की एंबेसडर बनना चाहती है भाग्यश्री
भाग्यश्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक डेढ़ मिनट की रील शेयर कहते हुए कहा कि उनके लिए यदि कोई बेस्ट शहर है, तो वह जयपुर है। यहां के होटलों की मेहमाननवाजी और यहां के खाने की जीतनी तारीफ करूं उतनी कम है। शहर के फेमस सेंट जॉर्ज सर्किल से लेकर विधानसभा को देखकर लगता है किसी नई दुल्हन को सजाया गया है। एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से पूरे जीवन में एक बार जयपुर घूमने की अपील की है। उन्होंने आगे कि मैं राजस्थान के पर्यटन की ब्रांड एंबेसडर बनना चाहती हूं।
क्या है राजस्थान कंनेक्शन?
बता दें कि राजस्थान भाग्यश्री का ससुराल भी है। इसी कारण से राजस्थान में उनका आना जाना लगा रहता है। ट्रैवल डायरीज नाम से उनका एक यूट्यूब चैनल है जिसपर वे अक्सर घूमने और राजस्थान से जुड़ी चीजें अपलोड करती रहती है।
कौन है भाग्यश्री?
भाग्यश्री महाराष्ट्र के सांगली की रहनी वाली है। भाग्यश्री बॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री है। उन्होंने अपन डेब्यू सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' था। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्डों से भी नवाजा गया था। बॉलिवुड के अलावा उन्होंने कन्नड़, मराठी, तेलुगु व भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है।