'Dhadak' Shoot in Rajasthan: शान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' में दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई। साथ ही इस फिल्म में इनकी केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। फिल्म की कहानी राजस्थान पर आधारित है, इसमें दोनों स्टार राजस्थान लहजे में बातचीत करते दिखाए गए है। लेकिन फिल्म में दिखाई गई जयपुर और उदयपुर की खूबसूरत लोकेशन्स दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। अगर आपने 'धड़क' देखी है, तो आप राजस्थान की इन शानदार डेस्टिनेशन्स की झलक को महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आइए, आज हम आपको उदयपुर की खूबसूरती से रूबरू कराते हैं, जिसे फिल्म में बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।

सिटी पैलेस

फिल्म की शूटिंग सिटी पैलेस और इसके आसपास के इलाकों में हुई है। अगर आप राजस्थान के शाही ठाठ-बाट का असली अनुभव लेना चाहते हैं, तो सिटी पैलेस जरूर देखें।

पिछोला झील

उदयपुर की पहचान पिछोला झील है, जो 4 किलोमीटर लंबी मानव निर्मित झील है। फिल्म में इस खूबसूरत झील को भी दिखाया गया है। यहां की बोट राइड का आनंद लेना न भूलें।

जगदीश चौक

उदयपुर का प्रमुख चौक, जिसे फिल्म में भी दिखाया गया है, वह जगदीश चौक है, जो पिछोला झील के समीप स्थित है। यहां पर होली जैसे बड़े-बड़े त्योहारों का आयोजन भी किया जाता है।

जगदीश मंदिर

फिल्म में जाह्नवी कपूर के कई सीन इस मंदिर के आसपास शूट किए गए हैं। यह मंदिर उदयपुर का प्रमुख धार्मिक स्थल है और पर्यटकों के बीच भी खासा लोकप्रिय है।

जयपुर की शूटिंग लोकेशन्स

राजस्थान की राजधानी जयपुर भी पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। फिल्म 'धड़क' के कई हिस्से यहां शूट किए गए हैं। आइए, जयपुर की खास लोकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।

घाट की गुणी

यह स्थान अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है और जयपुर के पूर्वी हिस्से को जोड़ता है। यहीं से जयपुर-आगरा रोड भी शुरू होता है, जिसे फिल्म में भी दिखाया गया है।

सिसोदिया गार्डन

'धड़क' फिल्म में उदयपुर के साथ-साथ जयपुर की कई लोकेशन्स को भी शामिल किया गया है, जिनमें सिसोदिया गार्डन प्रमुख है। फिल्म की शूटिंग के बाद इस गार्डन का महत्व और बढ़ गया है। सिसोदिया गार्डन जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। इस गार्डन का पूरा नाम सिसोदिया रानी गार्डन है। सिसोदिया रानी, उदयपुर की रानी थीं, जिन्होंने जयपुर के राजा सवाई जयसिंह से विवाह किया था।

अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर

आमेर शहर के अस्तित्व से पहले इस प्राचीन मंदिर का निर्माण हुआ था, जिसकी जयपुर में काफी मान्यता है। फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के बीच का एक सीन यहां फिल्माया गया है।