IIFA 2025: बॉलिवुड का मशहूर ऑर्वड शो आईफा इस साल राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम मार्च के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन विभाग की ओर से इसकी तैयारियां की जा रही है। पर्यटन उद्योग के उद्यमी और व्यापारियों में इसको लेकर काफी उत्साह है। 

विभाग कर रहा है ये तैयारियां

पर्यटन विभाग पूरी तरह से आईफा की तैयारियों में जुट गया है। आईफा 2025 के प्रचार प्रसार से लेकर वेन्यू तक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। इसके अलावा मेहमानों और सेलेब्रिटिस के लिए होटल्स बुक किए जा रहे है। साथ ही उनके रहने और खाने-पीने के लिए प्लेनिंग की जा रही है।

प्रदेश में रोजगार के बढ़ेंगे अवसर 

इस साल की आईफा अवॉर्ड की महजबानी जयपुर को मिलने से प्रदेश के पर्यटन में इजाफा होगा। इसके साथ ही लोगों को नए योजगार के अवसर मिलेगें और राजस्थान पर्यटन को नई उंचाई मिलेगी। उम्मीद है आईफा के बाद यहां निवेश, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इतने बड़े अवॉर्ड शो के लिए राजस्थान के शहर को चुनना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इसके बड़े-बड़े बॉलीवुड और हॉलीवुड के हिरो-हिरोइन जयपुर पहुंचेंगे। 

तीन दिन तक आयोजित होगा कार्यक्रम 

पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन ने कहा कि आईफा अवॉर्ड का यह कार्यक्रम तीन दिन तक आयोजित किया जाएगा। इसमें भारतीय सिनेमा के मेगा अचीवर्स और बॉलिवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियों को ऑर्वड से सम्मानित किया जाएगा। आईफा के उपाध्यक्ष सुरेश अययर ने जानकारी दी कि मार्च में आयोजित होने जा रहे आईफा अवॉर्ड शो की तैयारियों जोरों-शोरों से की जा रही है।

साथ ही यूनिक सिग्नेचर इंवेन्ट जयपुर में आयोजित किया जाएगा और पूरा भारतीय सिनेमा का इस उत्सव में शामिल होगा। आखिर बार भारत में साल 2020 में इसे मुबंई में आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें:- Jaipur Literature Festival: इस दिन से शुरू होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, भारी विवाद के बाद मुगल टेंट पर बनेगा फूड क्षेत्र