Asif Khan Wedding: ओटीटी की मशहूर वेब सीरीज पंचायत में नजर चुके एक्टर आसिफ खान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा के साथ 10 दिसंबर को शादी कर ली है। उन्होंने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि "क़ुबूल है”। फैंन्स ने एक्टर को निकाह की बधाइयां दी है।
बॉलीवुड के सितारों और दोस्तों ने दी बधाई
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में आसिफ ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी हुई है जिसमें काफी सुदंर नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी दुल्हन जेबा ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने हल्के नीले रंग के गहनें पहने हैं, जिसमें वे खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। तस्वीर आते ही बॉलीवुड के सितारों ने कमेंट सेक्शन में बधाईयां देना शुरू कर दिया। इन्में शारिब हाशमी, मौनी रॉय अन्य लोग शामिल हैं।
ओटीटी वेबसीरीज में दिखा चुके है एक्टिंग का जलवा
आसिफ खान बॉलिवुड समेत कई वेबसीरीज में काम कर चुके हैं। आखिरी बार उन्होंने फिल्म ककुड़ा में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उन्होंने रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम के साथ काम किया था। इसके अलावा उन्होंने पंचायत वेब सीरीज के दोनों पार्ट में दामाद गणेश का किरदार निभाया था। वेबसीरीज में उनके कार्य को काफी पसंद किया गया था।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं आसिफ
आसिफ खान चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा के रहने वाले हैं। उनके पिता सीमेंट कंपनी में कर्मचारी थे और माता घर का काम करती थी। परिवार में उनके दो भाई और दो बहनें है। उन्होंने अपने एक्टिंग के करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी। कई साल उन्होंने ऑडिशन के साथ-साथ होटल में वेटर बनकर और मॉल में काम किया था। एक्टिंग सीखने और थिएटर में काम करने के बाद उन्हें सलमान खान की रेडी और फिल्म अग्निपथ में भी बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम किया था।