Rajasthani Actor Asrani: बॉलीवुड का राजस्थान से काफी पुराना नाता है। यहां से कई अभिनेता, अभिनेत्रियां और गायक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इन्हीं में से एक हास्य अभिनेता हैं, जो आज पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
उन्होंने 300 से ज्यादा हिंदी और गुजराती फिल्में की हैं। हम बात करने जा रहे हैं भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता असरानी की। हालांकि, उनका असली नाम गोवर्धन असरानी है। जानकारी हो कि दुनिया भर में ज्यादातर लोग उन्हें असरानी के नाम से ही जानते हैं।
असरानी का बचपन
1 जनवरी 1941 को राजस्थान के जयपुर में एक सिंधी परिवार में जन्मे गोवर्धन असरानी आज दुनिया में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। परिवार में चार बहन और तीन भाईयों में से एक असरानी थे। उनके पिता कालीन की दुकान चलाते थे। असरानी के पिता चाहते थे कि उनका बेटा उनके काम में हाथ बंटाए। लेकिन, कहा जाता है कि असरानी को ये पसंद नहीं था। उन्होंने शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।
मालूम हो कि इसके बाद उन्होंने राजस्थान कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। कहा जाता है कि कॉलेज के बाद उन्होंने रेडियो आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया। 1964 में उनके मन में फिल्मों में एक्टिंग के बारे में ख्याल आने लगा। फिर उन्होंने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में एक्टिंग की क्लास ली और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
असरानी का फिल्मी सफर
असरानी ने लगभग पांच दशक तक फिल्मों में अपने हास्य अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। उन्होंने फिल्मों में कई यादगार किरदार निभाए हैं। हिंदी फिल्म 'शोले' में जेलर की भूमिका में असरानी को काफी लोकप्रियता मिली थी। इसके अलावा 'हरे कांच की चूड़ियां', बावर्ची, यह गुलिस्तां हमारा, रास्ते का पत्थर, शोर, बनफूल, मेमसाब, सत्यकाम, आज की ताजा खबर जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से असरानी ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं।
बता दें कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक भी काम किया। उनके द्वारा निर्देशित फिल्मों की फेहरिस्त काफी लंबी है। इनमें हिंदी फिल्म 'उड़ान', दिल ही तो है, सलाम मेमसाब, चला मुरारी हीरो बनने और गुजराती फिल्म 'अमदाबाद नो रिक्शावालों' शामिल हैं। साल 1974 में असरानी को सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।
ये भी पढ़ें:- Ajmer Sharif Dargah: शाहरुख खान को लेकर सच हुई भविष्वाणी, 34 साल पहले फकीर ने जो कहा था वही हुआ