Rajasthan: सलमान खान की जिंदगी फिलहाल गंभीर खतरे में हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग काला हिरण शिकार मामले को लेकर सलमान के पीछे पड़ा हुआ है। हाल ही में उनके करीबी, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई थी और इसका आरोप भी बिश्नोई गैंग पर लगाया गया। इस घटना के बाद से सलमान को लगातार धमकियां मिल रही हैं, और उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

सलमान इस मुश्किल दौर से क्यों गुजर रहे हैं, इसके कई कारण हो सकते हैं। लेकिन एक बड़ी वजह साल 1999 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म हम साथ साथ हैं भी मानी जा सकती है।

फिल्म की शूटिंग और विवाद की शुरुआत

1998 में, सलमान खान हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए राजस्थान के जोधपुर पहुंचे थे। यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी, जिसमें सलमान के साथ तब्बू, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे, नीलम और मोहनीश बहल जैसे बड़े कलाकार शामिल थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर आरोप लगे कि उन्होंने कुछ अन्य कलाकारों के साथ मिलकर काले हिरण का शिकार किया। 26-27 सितंबर को दो चिंकारा और 28 सितंबर को एक चिंकारा को मारने का आरोप भी सलमान पर लगाया गया।

फिल्म की सफलता

शूटिंग के बाद यह फिल्म 5 नवंबर 1999 को रिलीज हुई। हम साथ साथ हैं एक पारिवारिक फिल्म थी, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला। फिल्म के निर्माण पर करीब 19 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की।

केस की लंबी कहानी

सलमान खान और उनके साथियों पर लगे शिकार के आरोपों के बाद मामला कोर्ट में गया। सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी इस मामले में फंस गए थे। अलग-अलग मामलों में सभी पर केस दर्ज किया गया। हालांकि बाद में अदालत ने इन सभी कलाकारों को बरी कर दिया।

2006 में, जोधपुर की एक कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद 2013 में राजस्थान हाई कोर्ट ने इस सजा को निलंबित कर दिया था। हालांकि, 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के इस फैसले को खारिज कर दिया।

2018 में जोधपुर की कोर्ट ने फिर से सलमान को दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई, लेकिन कुछ ही दिनों बाद, 7 अप्रैल 2018 को सलमान को जमानत मिल गई।

2022 में, राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान की याचिका को मंजूरी दी और सत्र कोर्ट में लंबित दो अन्य मामलों को अपने पास स्थानांतरित कर लिया। अब तीनों मामले हाई कोर्ट के पास हैं, और सलमान खान पर फैसला वहीं होगा।

मौजूदा खतरा

काला हिरण शिकार मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है। बिश्नोई समुदाय में काले हिरण को पवित्र माना जाता है, और इसी वजह से यह मामला वर्षों से तूल पकड़ता रहा है। हाल की घटनाओं और धमकियों के चलते सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन उनके लिए खतरा अब भी बना हुआ है।