Jaipur Dermacon 2025: जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित डर्माकोन 2025 में सिंगर सोनू निगम ने अपने अनोखे अंदाज से सबको मंत्र मुग्ध किया। सोनू निगम ने 2 घंटे तक नॉन स्टॉप लाइव परफॉर्मेंस दिया। जो अपने आप में एक बड़ी बात है। इस कॉन्सर्ट का आनंद विदेश से आए डॉक्टरों ने भी उठाया।

2 घंटे तक सोनू का नॉनस्टॉप परफॉर्मेंस 

सोनू निगम ने अपने शो की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से की। इसके बाद सोनू ने बिना रुके 2 घंटे तक प्रस्तुति दी। सोनू ने एक से बढ़कर एक फेमस गीतों की प्रस्तुति दी। वही सोनू निगम के गानों ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। सोनू निगम के "दिल है दीवाना" जैसे गानों ने माहौल को और रोमांटिक बना दिया।

सोनू निगम ने गाए ये गाने

सोनू निगम ने नॉनस्टॉप 2 घंटे तक गाने गाए। परफॉर्मेंस के दौरान सोनू निगम ने कहा कि ऑडियंस की एनर्जी देखकर मुझे अच्छा लग रहा है। इसके बाद सोनू ने तूने तो हर पल में चोरी किया जीया...तुम मेरा साथ दो.. थाम ले मेरा हाथ..तुम संग प्रीत लगाई है जैसे गाना गाने पर डॉक्टर की एनर्जी देख कर सोनू ने लगातार गाना गाया।

शो के दौरान सोनू निगम ने किया डांस

अपने शानदार परफॉर्मेंस के दौरान सोनू खुद को रोक नहीं पाए और कोट उतार कर डांस करने लगे। सोनू ने हर पल यहां गाना गाकर कार्यक्रम को समाप्त किया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने सोनू की प्रशंसा की और जमकर तालियां बजाई। पद्मश्री से सम्मानित गायक सोनू निगम ने अपने गायन से साबित कर दिया कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गायको में से एक है और उन्होंने अपना मुकाम कायम किया हुआ है।

इसे भी पढ़े:-  Udaipur World Music Festival: 7 से 9 फरवरी तक संगीत और संस्कृति का रंगारंग आयोजन, फ्री में बनिए इसका हिस्सा