Rajasthan Entertainment: आज के समय में ओटीटी का दौर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर आने वाली सीरीज कोटा फैक्ट्री और पंचायत श्रोताओं के दिल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इन दोनों सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार, सचिव जी और जीतू भैया के किरदार में नजर आए। इनके किरदार को श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया गया। मगर क्या आपको पता है जितेंद्र कुमार भारत के किस राज्य से ताल्लुक रखते हैं? आखिर उन्होंने ओटीटी में कैसे कदम रखा।
आपको बता दें जितेंद्र कुमार यानी आप सभी के फेवरेट जीतू भैया का संबंध राजस्थान से ही है। जीतू भैया राजस्थान के खैरथल से ताल्लुक रखते हैं। ओटीटी के सुपरस्टार जितेंद्र कुमार का रुझान बचपन से ही एक्टिंग की तरफ था। वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। इतना ही नहीं, उनका रुझान पढ़ाई में भी बचपन से ही था। इसलिए तो वह आज एक आईआईटियन भी हैं।
आईआईटी से पासआउट होने के बाद भी थे बेरोजगार
एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बनाने वाले जितेंद्र हमेशा से पढ़ाई में आगे रहे हैं। इन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। मगर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि डिग्री प्राप्त करने के बाद भी वह करीब तीन महीनों तक बेरोजगार रहे। इसके बाद उन्हें एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का मौका मिला।
लेकिन जीतू भैया के अंदर एक्टिंग का कीड़ा बचपन से ही था, जिससे वह एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहते थे। तभी उन्हें टीवीएफ के एक प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला। इस प्रोजेक्ट के दौरान जीतू भैया इस बात से अनजान थे कि आने वाला समय उनके लिए क्या लेकर आएगा। जीतू भैया ने मुन्ना जज्बाती सीरीज से इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्हें कोटा फैक्ट्री और पंचायत जैसी सीरीज में भी काम करने का मौका मिला। मगर इस सीरीज ने उनकी जिंदगी बदल दी और आज वह सभी श्रोताओं के दिलों में अपनी एक्टिंग से राज कर रहे हैं।