DJ Alan Walker: राजस्थान का खुशनुमा माहौल और उसमें संगीत का आगाज युवा नौजवान के मिजाज को और जवान बना देता है। संगीत की दुनिया है ही ऐसी की जो भी इसे सुनता है वह एक दूसरे वातावरण में खो जाता है। जी हां राजस्थान की गुलाबी नगरी कही जाने वाली जयपुर इन दोनों कई सितारों की महफिल से सजने वाली है। जहां एक और बॉलीवुड का बड़ा अवार्ड शो आईफा जयपुर में होने वाला है। वहीं जल्द ही जयपुर में मशहूर डीजे एलन वॉकर की धमाकेदार परफॉर्मेंस होने वाली है। जिसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।
जयपुर की अलावे इन शहरों में होगी परफॉर्मेंस
जी हां बता दें की वॉकर एक बार फिर से इंडिया टूर पर आने वाले हैं। इस टूर का नाम है 'वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर'। वहीं टूर को लेकर अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। जिसके कारण यह परफॉर्मेंस कई जगहों पर करने का भी फैसला किया गया है। इस ग्रैंड शो का आयोजन राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर के अलावे गुवाहाटी भुवनेश्वर और हैदराबाद में भी किया जाएगा। ग्रैमी अवार्ड विनर डीजे एलन वॉकर की परफॉर्मेंस देखने के लिए लोगों की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा देखी जा सकती है।
भारत पहले भी आ चुके हैं वॉकर
डीजे एलन वॉकर की परफॉर्मेंस को लेकर जहां युवाओं में जोश देखा जा सकता है। वहीं बता दें की वॉकर का आना भारत में परफॉर्मेंस के लिए पहली बार नहीं है। इससे पहले भी साल 2024 में वॉकर भारत के नौ शहरों में अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दे चुके हैं। साल 2024 में वॉकर ने भारत के जिन शहरों में परफॉर्मेंस दिया था उसमें मुंबई, बेंगलुरु,दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद, पुणे, शिलांग और चेन्नई शामिल था।
इवेंट के टिकट मिलेंगे यहां
बता दें की इवेंट का आयोजन स्पेस बाउंड कर रहा है। वहीं फैंस को शुक्रवार से बुकमायशो पर इससे जुड़ी टिकट मिलने शुरू हो गए हैं। डीजे एलन वॉकर का शो 17 अप्रैल को गुवाहाटी असम से शुरू होगा और 20 अप्रैल को जयपुर राजस्थान में प्रस्तुति देंगे।