Bhagwat Katha Program: राजस्थान का राजसमंद जिला आज से अगले कुछ दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से गूंजेगा। भगवान श्रीनाथ की नगरी नाथद्वारा में गिरधरलालजी का छठा पाटोत्सव आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां जोरों पर चल रही है। ठाकुरजी के पाटोत्सव के अवसर पर देश के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय भागवत कथा का वाचन करेंगे।

इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक चित्र विचित्र महाराज और बॉलीवुड गायक बी प्राक समेत प्रसिद्ध संगीतकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पाटोत्सव के अंतिम दिन यानी 17 जनवरी को गोवत्स राधाकृष्ण महाराज कथा में भाग लेंगे।

ठाकुरजी के पाटोत्सव में बी प्राक का कार्यक्रम

गिरधरलालजी के छठे पाटोत्सव के अवसर पर नाथद्वारा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति की ओर से मीडिया से बातचीत में इंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि शहर के 120 फीट रोड को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है। आज 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यहां सुबह 10 बजे से 12 बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है।

इसके अलावा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा ठाकुरजी के शयन काल व रात्रि के समय विभिन्न कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएंगे। इनमें पहले दिन चित्र विचित्र महाराज द्वारा भजन गायन शामिल है। रविवार को प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत कलाकार अंकिता जोशी अपनी कला से श्रद्धालुओं को ठाकुरजी की भक्ति में झूमने पर मजबूर कर देंगी।

बता दें कि समिति की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को निकुंज कामरा व आरुषि गंभीर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। देश के जाने-माने बॉलीवुड गायक बी प्राक 14 जनवरी को ठाकुरजी के दरबार में भजनों की प्रस्तुति देंगे। पाटोत्सव के लिए तय कार्यक्रम के अंतिम दिन यानि 17 जनवरी को गोवत्स राधाकृष्ण महाराज कथा में भाग लेंगे।

युवाओं को भक्ति से जोड़ना मुख्य उद्देश्य

देश के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि ठाकुरजी के पाटोत्सव के अवसर पर आयोजित की जा रही भागवत कथा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भक्ति की ओर जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं को फिल्मी दुनिया से बाहर लाकर ठाकुरजी के चरणों में ध्यान लगाना उनका मुख्य उद्देश्य है। मालूम हो कि नाथद्वारा में गिरधरलालजी के छठे पाटोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों आदि की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ें:- Jaipur Youth Festival: 8-12 जनवरी तक जयपुर में होगा युवा महोत्सव का आयोजन, विनर को मिलेगा 1 लाख तक का कैश प्राइस