Short Film Rooh: राजस्थान जैसे शहर में बेहतर अभिनेता और अभिनय की बात करें तो ऐसे कई कलाकार है जिन्होंने अपने अभिनय की छाप बॉलीवुड में छोड़ी हैं। अब राजस्थान के कोटा शहर में छोटे कलाकार भी अपनी अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं। कोटा में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर लोकेशन को ध्यान में रखते हुए यहां के स्थानीय कलाकार शॉर्ट मूवी में अभिनय कर रहे हैं। जिसका उद्देश्य है कि यहां बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी की जाए या फिल्म शूटिंग के लिहाज से बेहतर लोकेशन माना जाए। यही वजह है कि अब कोटा में शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की जा रही है। जिसमें कई छोटे बड़े कलाकार न सिर्फ अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि बेहतर अभिनय से लोगों को प्रभावित भी कर रहे हैं।

क्यों अलग है शॉर्ट फिल्म रूह?

बता दे की शॉर्ट फिल्म रूह में कई छोटे बड़े कलाकार ने अभिनय किया है। 25 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म 'रूह' में 50 लोगों की टीम में छोटी बच्ची से लेकर बुजुर्ग कलाकार शामिल हैं। इसके साथ ही फिल्म की खास बात यह है कि कोटा के कलाकारों के अलावा बाहर के कलाकारों को भी अभिनय करने का मौका दिया गया है।

किस पर बेस्ड है मूवी?

क्रिएटिव फ्रेंड्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म रूह शूटिंग नैनीताल में करीब ढाई से तीन महीने हुई। जबकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 16 फरवरी को मूवी की लॉन्चिंग हो चुकी है। वही इस शॉर्ट फिल्म के माध्यम से यहां के छोटे बड़े कलाकारों को प्लेटफार्म प्रदान करने का मौका दिया गया है। मूवी की प्रोड्यूसर सुप्रिया मेर ने बताया कि 25 मिनट की इस शॉर्ट मूवी में ट्रेजडी, सस्पेंस, थ्रिलर, ड्रामा मूवी में देखने को मिलेगा। वहीं कई खूबसूरत लम्हों को समेटे हुए रूह फिल्म बनाई गई है जो बेहद ही पसंद आएगी। 

बता दें कि इससे पहले भी कोटा में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। जिनमें बद्रीनाथ की दुल्हनिया, माचिस, मर्दानी, कोटा फैक्ट्री, इटालियन फिल्म 'सफ़ेद (बियांका) और भी कई तरह की वेब सीरीज की शूटिंग शामिल है।