Jaipur Metro Plan: राजस्थान में होने वाली हालिया बजट में सरकार ने मेट्रो के विकास को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है, जिसमें जयपुर में मेट्रो को शहर में विकसित करने को लेकर तेजी से काम शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है कि फेज-2 का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएंगा, इसके साथ ही फेज-3 के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की घोषणा जारी कर दी गई है।

मेट्रो नेटवर्क के लिए 100 किलोमीटर क्षेत्र निर्धारित

इस योजना के तहत बताया जा रहा है है कि जयपुर शहर में  मेट्रो नेटवर्क विकसित करने को लेकर 100 किलोमीटर क्षेत्र में काम चलाया जा रहा है। अभी वर्तमान में मेट्रो के केवल 12.03 किलोमीटर क्षेत्र तक ही निर्धारित थी, लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा आगानी भविष्य में लायी गई मेट्रो की इस नई योजना को भूमिगत तौर पर लाने से परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

मेट्रो के विस्तार से मिलेगा लोगों को फायदा 

इस नयी योजना की वजह से सड़को पर वाहनो की संख्या में कमी होगी, क्योकि लोगों द्वारा वाहनो से ज्यादा मेट्रो का इस्तेमाल बढेगा व इसके साथ ही नए और पुराने शहरो की दूरी कम होगी, जिससे लोगों को आने जाने में कम समय और सुविधा मिलेगी।

इन फेज से मिलेगा इन क्षेत्रो को फायदा

-फेज-1 सी और डी के विकास होने से अजमेर रोड से दिल्ली हाईवे और आगरा हाईवे आपस में जुड़ जाएंगे।
-फेज-2 के पूरा होने से टोंक रोड पर ट्रफिक का जमाव कम होगा व आगानी समय में कलक्ट्रेट सर्कल पर लगने वाले ट्रफिक की समस्या से राहत मिलेगी 
-फेज-3 से पृथ्वीराज, झोटवाड़ा, नगर-उत्तर, वैशाली नगर और जगतपुरा में रहने वाले लोगों को फेज-3 का लाभ मिलेगी।

इसे भी पढ़े:- राम जल सेतु लिंक परियोजना को हरी झंडी: राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच जल समझौते का खाका साफ, इन 17 जिलों को मिलेगा फायदा