Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में इस वर्ष कई बड़े बदलाव किए जा रहे है। राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा को और भी आकर्षक व आरामदायक बनाया जा रहा है। स्लीपर क्लास के बजाय इस साल एसी ट्रेन से सफर कराया जाएगा।
 
10 साल बाद हुए योजना में बदलाव

योजना में 10 साल बाद यह बदलाव किए जा रहे है। इसमें पहले के मुताबिक 20 हजार अधिक यात्रियों को तीर्थ करने का मौका मिलेगा। हर साल कुल 30 वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिलता था, लेकिन इस साल कुल 50 हजार बुजुर्गों को फ्री तीर्थ करने का अवसर दिया जाएगा। यात्रा के दौरान राजस्थान की कला-संस्कृति, पर्यटन व आध्यात्म की भी झलक देखने को मिलेगी।
 
ट्रेन में लगाए जाएंगे महापुरुषों के चित्र

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की ट्रेन इस साल नए स्वरूप में दिखाई देगी। देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने अधिकारियों को राजधानी शैली के अनुरूप कस्टमाइज डिजाइन तैयार करने का आदेश दिया है। इस वर्ष अनोखे तरीके से ट्रेनों को डिजाइन किया जाएगा जिससे ये दूसरे राज्यों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन सके।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Tree Plantation: इस जिले में लगाए जाएंगे 14 लाख 50 हजार पौधे, वृक्षारोपण से होगी चारों तरफ हरियाली

इन विशेष ट्रेन के बाहरी हिस्सों पर राजस्थान की अनोखी कलाएं और संस्कृति को दर्शाया जाएगा। साथ ही प्रमुख पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थल और प्रमुख महापुरुषों के चित्र बनाए जाएंगे। हालांकि इंटीरियर में बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन ट्रेनों की खिड़कियों व गेट को सजाया जाएगा।
 
स्लीपल के बजाय एसी ट्रेन में होगी यात्रा 

वर्ष 2013 से जारी इस योजना के तहत अब तक यात्रियों को स्लीपर कोच में सफर कराया जाता था। लेकिन इसमें इस साल बदलाव किया गया है। इस वर्ष राज्य के बुजुर्गों को एसी ट्रेन में यात्रा कराई जाएगी। दरअसल यह यात्रा ज्यादातर गर्मियों के दिनों में की जाती है, जिसके कारण यह बदलाव किया गया है।