One District One Product: राजस्थान की भजनलाल सरकार राज्य के अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। इस कड़ी में सरकार की ओर से निवेश आकर्षित कर राज्य में कई तरह की कंपनी स्थापित कराई जा रही है। इनके माध्यम से युवाओं को रोजगार मिल रहा है और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होती जा रही है।

हालांकि, इससे इतर सरकार की ओर से 'एक जिला, एक उत्पाद' के रूप में एक खास मुहिम को भी रफ्तार दी जा रही है। इसकी मदद से राजस्थान के हर जिले से एक उत्पाद को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मंच तक पहचान देने की कोशिश है। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान सरकार की यह पहल जल्द ही रंग लाएगी। इससे राज्य में भारी संख्या में रोजगार सृजन किया जा सकेगा।

जयपुर में यूनिटी मॉल का निर्माण

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' को बढ़ावा देने के लिए यूनिटी मॉल का निर्माण कराया जाएगा इसके तहत राज्य की स्थानीय वस्तुओं को एक मंच उपलब्ध कराया जाएगा। यूनिटी मॉल से एक जिला एक उत्पाद के तहत स्वदेशी वस्तुएं राज्य भर में अपना पैर पसार सकेंगी। सरकार के इस कदम से स्थानीय वस्तुएं पूरे राज्य में भ्रमण करेंगी।

इससे व्यापक तौर पर वस्तुओं की पहुंच संपूर्ण राज्य में हो सकेगी और अर्थव्यवस्था का पहिया तेजी से घूमेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जयपुर में यूनिटी मॉल का निर्माण जल्द ही पूरा किया जाएगा। यूनिटी मॉल में स्वदेशी वस्तुओं का प्रमोशन भी होगा और साथ ही स्थानीय उत्पादों के विक्रय हेतु वन स्टॉप मार्केट प्लेस स्थापित हो सकेगा।

रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट मिशन' के तहत भारी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। उदाहरण स्वरूप यदि सवाई माधोपुर में अमरूद जैसे स्थानीय उत्पादन का प्रोडक्शन व्यापक तौर पर होगा तो, इससे पूरे राजस्थान में सवाई माधोपुर के इस उत्पादन की पहुंच हो सकेगी। सवाई माधोपुर के ज्यादातर लोग अमरूद का उत्पादन करेंगे और इससे अपनी आजीविका चला सकेंगे।

साथ ही अमरूद का व्यावसायिक तौर पर क्रय-विक्रय करने के लिए लोगों की जरूरत होगी। इससे रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। सवाई माधोपुर के अलावा कोटा, सीकर, नागौर, जयपुर, श्रीगंगानगर, टोंक समेत राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से एक-एक स्थानीय उत्पाद उभर कर सामने आएंगे और इसके परिणामस्वरूप अवसरों के द्वार खुलेंगे।

ये भी पढ़ें:- बांसवाड़ा को मिल सकती है बड़ी सौगात: पायलट ट्रेनिंग सेंटर से युवा भरेंगे सपनों की उड़ान, जानें क्या है भजनलाल सरकार की तैयारी?