Rajatshan Water Connection: गर्मी आते ही राजस्थान के लोगों की परेशानियां शुरु हो जाती हैं। फिर चाहे वो लू ही समस्या हो या फिर पेयजल का संकट हो। राजस्थान के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या शुरु हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने आम जन को बड़ी सौगात दी है। जलदाय विभाग ने पानी के कनेक्शन के लेने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। जहां पहले एनओसी लेने के लिए जलदाय विभाग से लेकर नगरपालिका, नगरपरिषद, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी आदि कई विभागों के चक्कर काटने होते थे। वहीं, अब घर बैठे जल कनेक्शन मिलेगा।
सस्ते दाम में जलदाय विभाग करेगा सारे काम
गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या को खत्म करने और आम आदमी को राहत देने के लिए भजनलाल सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है। अब राजस्थान के नागरिकों को मात्र 8,100 रुपए जमा कराकर घर बैठे नल कनेक्शन मिल सकेगा। नल कनेक्शन के साथ ही, कनेक्शन के लिए सडक़ कटाई, पाइपलाइन बिछाने और मीटर लगाने जैसे सारे काम भी जलदाय विभाग खुद करेगा।
किसे नहीं मिलेगा ये लाभ?
ध्यान रहे 275 वर्ग मीटर से बड़े भूखंडो में कनेक्शन के लिए जल संरक्षण योजना का प्रमाण पत्र नगरपरिषद से लेना होगा। ये छूट इससे कम के भूखंड वालों के लिए है। बताते चलें यह योजना केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है। राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और 60 फीट या उससे अधिक चौड़ाई वाली सडक़ों को पार कर रहने वालों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा यानी इस योजना के तहत उन्हें नल कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।
और पढे़ं...गर्मी का कहर जारी, जलते राजस्थान को देख IMD ने बजाई खतरे की घंटी
कैसे करें आवेदन?
यह प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन की गई है। इसके लिए ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए पीएचईडी डोमेस्टिक कनेक्शन एप (जल मित्र) पर जाकर लॉग इन करना होगा। उसके बाद आवश्यक दस्तावेज लगाकर सबमिट कर दें। ध्यान रहे भुगतान भी पूरी तरीके से ऑन लाइन ही स्वीकार किया जाएगा।