DISCOM Workshop: किसानों को सशक्त बनाने के लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है। राजस्थान सरकार की कोशिश है कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बना दिया जाए ताकि, विकसित राजस्थान मिशन को रफ्तार मिल सके। इसी कड़ी में अब भरतपुर और कोटा जिले को डिस्कॉम वर्कशॉप के रूप में बड़ी सौगात देने की तैयारी है।

दरअसल, सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि निकट भविष्य में भरतपुर और कोटा में भी रिपेयर वर्कशॉप लगाए जाएंगे। इससे ट्रांसफार्मर को शीघ्र व कम लागत के साथ रिपेयर किया जा सकेगा। इसका लाभ व्यवसाईयों के साथ किसानों को भी होगा और उन्हें पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी।

भरतपुर-कोटा को मिलेगी बड़ी सौगात

राजस्थान सरकार जयपुर जिले के बाद भरतपुर और कोटा में भी डिस्कॉम रिपेयर वर्कशॉप स्थापित करने की तैयारी में है। डिस्कॉम अध्यक्ष आरती डोगरा ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही भरतपुर और कोटा में भी रिपेयरिंग वर्कशॉप स्थापित किया जाएगा। इससे बिगड़े व जले हुए ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द रिपेयर हो सकेंगे। स्थानीय किसान व व्यवसायी समेत तमाम लोगों को इससे लाभ होगा और बिजली कटौती से राहत मिलेगी।

रिपेयरिंग वर्कशॉप से होगी बचत

गौरतलब है कि पहले 16 केवीए के थ्री फेज ट्रांसफार्मर को रिपेयर करने में 28000 रुपए की लागत आती थी। वहीं 25 केवीए के 3 फेज ट्रांसफार्मर को रिपेयर करने में 32500 रुपए खर्च होते थे। जबकि डिस्कॉम वर्कशॉप में इनकी लागत क्रमशः 18650 वह 16600 रुपए है। डिस्कॉम के इस वर्कशॉप में कम कीमत पर हो रही ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग से वित्तीय कोष पर कम भार पड़ेगा। इससे सरकार को विकास के अन्य काम करने के मौके मिलेंगे व नागरिकों के लिए तमाम प्रयास किए जा सकेंगे।

ध्यान देने योग्य बात है कि जयपुर में स्थापित डिस्कॉम रिपेयरिंग वर्कशॉप से तगड़ा लाभ हुआ है। यहां ट्रांसफार्मर की और रिपेयरिंग जल्दी से की जा रही है। विगत डेढ़ महीने में ही इस पहल से 16 लाख रुपए की बचत हो सकी है। इसका इस्तेमाल विकास के अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा और जनहित से जुड़े किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- फोटोग्राफी, ऊंट की सवारी और पैराग्लाइडिंग...सांभर महोत्सव में लगेगा चार चांद, पर्यटन विभाग की पहल से बदलेगी तस्वीर