Dava Apke Dwar: भजनलाल सरकार प्रदेश के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। जिसके बाद मेडिकल स्टोरों में भीड़ लगना बंद हो जाएगी। दरअसल, राज्य सरकार 'दवा आपके द्वार’ नाम की योजना शुरू करने जा रही है। जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें मुफ़्त में घर तक दवाइयां पहुंचाई जाएगी।

क्या है दवा आपके द्वार योजना? 

दवा आपके द्वार राजस्थान राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराती है, जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार व्यक्तियों के लिए लाभदायक है।

कैसे होगा काम?

स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जब कोई बुजुर्ग मरीज किसी डॉक्टर के पास परामर्श के लिए जाएगा, तो उसकी पूरी डिटेल एक पोर्टल या मोबाइल ऐप पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद चयनित विक्रेता या डिलीवरी कर्मी दवाएं तैयार करेंगे और भेजेंगे। डिलीवरी वाले पहले ओटीपी लेंगे उसके बाद दवा दी जाएगी।

राज्य में कितने हैं वरिष्ठ नागरिक?

जानकारी के लिए बता दें राज्य सरकार पहले से ही सरकारी अस्पतालों में दवाइयों का फ्री वितरण करती है। ये योजना भी इसी मुफ्त वितरण योजना का हिस्सा है। हाई ब्लड प्रेशर, डायबीटिज व मानसिक समस्याओं जैसी बीमारियों की दवाईयां दी जाएंगी। जानकारी के मुताबिक राज्य में लगभग 69 लाख निवासी 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं।

इतने लोगों को पहले ही मिल चुका है लाभ

बता दें मुक्त दवा योजना के तहत प्रदेश के करीब साढ़े चार लाख मरीजों को अब तक दवाएं मिल चुकी हैं। ‘दवा आपके द्वार’ योजना को ई-औषधि सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा, जिससे कि इस योजना के अंतर्गत की जारी दवाओं की आपूर्ति सही तरीके से हो सके। इस योजना के लिए इस साल यानी 2024- 25 में 2122 करोड़ बजट निर्धारित किया गया है। अब देखना ये होगा कि सरकार कितनी साल और कैसे इस योजना को और प्रभावी बनाती है।

ये भी पढ़ें:- बाल श्रम पर सख्त हुई सरकार: राजस्थान के इस जिले से शुरू हुई मुहिम, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग