PBM Hospital: राजस्थान केबीकानेर  स्थित पीबीएम अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने सोमवार को अस्पताल के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और विभिन्न विभागों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल की पांच विभागों को यूनिट सेवाएं देने का आदेश दिया है। 

तैयार किया जाएगा हॉस्पिटल का मास्टर प्लान 

विभागों में भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि जल्द हॉस्पिटल का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इससे अस्पताल की जमीन, पार्किंग व्यवस्था, पीजी, यूजी और गर्ल्स हॉस्टल समेत अन्य जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा सालों से बंद पड़े ऑडिटोरियम को एक बार भी शुरू करने का आदेश भी जारी किया गया है। 

साथ ही बैठक में उन्होंने सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति सही तरीके से करने व मरीडों को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए है। साथ ही मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल की पांच विभागें यूनिट सेवाएं देंगी। इससे मरीजों को पीबीएम जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। 

ये भी पढ़ें:- Jaipur Saras Parlor: जयपुर का अनोखा पार्लर जो देगा तपती धूप में राहत, गर्मियों में रहेगा कूलिंग स्पॉट
 
बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए बढ़ाएं जाएगें बेड

पीबीएम हॉस्पिटल में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने बेड और मैन पावर को बढ़ाने के निर्देश दिए है। साथ ही दो माह में सभी हॉस्पिटलों में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है। उन्होंने प्रिंसिपल और अधीक्षक को बच्चों के हॉस्पिटल में निजी लैब से जांच कराने के मामले पर हिदायत देते हुए कहा कि आगे ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए। 

इन बिंदुओं पर हुई बैठक

•    छुट्टी वाले दिन भी ओपीडी को दो के बजाय 6 घंटे खोलने पर हुई चर्चा। 
•    एसडीएम जिला अस्पताल और गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में यूनिट सिस्टम लागू करने पर किया जा रहा है विचार। 
•    ओपीडी समय तक लिया जाएगा खून का सैंपल 
•    उपलब्ध मानव संसाधनों का सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जिससे मरीजों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। 
•    चिकित्सकीय प्रबंधन के साथ ही प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुधारने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।