Ayushman Arogya Camp: आज राजस्थान के जैसलमेर में भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना की सातवीं वर्षगांठ का आयोजन किया जा रहा है। साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित की गई इस योजना से देश को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी।
आयोजित किया जा रहा है आयुष्मान आरोग्य शिविर
इस खास अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा जैसलमेर जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिले के आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर्स पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल ने जानकारी दी आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। योजना की सातवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- नाथद्वारा-देवगढ़ ब्रॉडगेज रेललाइन: भूमि अधिग्रहण में तेजी, व्यापार और पर्यटन को मिलेगी नई दिशा
योजना से देश को मिली बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की गई थी। इसके तहत आमजन को सुलभ, नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। आयुष्मान आरोग्य शिविरों में आज हाइपरटेंशन, मधुमेह, टीबी और सिकलसेल जैसी बीमारियों की मुफ्त स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही मरीजों का पंजीकरण कर जरूरी दवाईयां व जांच सेवाएं भी नि:शुल्क दी जाएंगी।
नागरिकों की बनाई जाएगी आभा आइडी
आयुष्मान आरोग्य शिविरों में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आमजन की आभा आईडी तैयार की जाएगी। इसके अलावा टेली-कंसल्टेशन के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच की सुविधा में उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान लोगों को योग सत्रों और जनजागरूकता गतिविधियों के प्रति जागरूक भी कराया जाएगा।
आमजन के साथ जनप्रतिनिधि भी होगें शामिल
डॉ. पालीवाल ने जानकारी दी कि नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधी भी शिविरों में मौजूद रहेगें। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पात्र नागरिकों का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।