Nail Abnormalities: मानव शरीर का स्वस्थ रहना बहुत ज्यादा जरूरी है। क्योंकि अमूमन मानव शरीर के बीमार होने से शारीरिक ऊर्जा की खपत हो जाती है। इसके साथ-साथ मानसिक तनाव और कई अन्य बीमारी के उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि मानव शरीर का बर्ताव और उनमें हो रहे परिवर्तन भी बीमारियों के कई संकेतों को दर्शाती हैं। इन बीमारियों की पहचान करने के लिए आपको किसी डॉक्टर के पास तुरंत जाने की आवश्यकता नहीं होती है। हां,अगर यह किसी गंभीर बीमारी के लक्षण को प्रदर्शित करती है तो डॉक्टर से सलाह लेकर के इसका तुरंत इलाज करवाना चाहिए।

बात करें मानव शरीर के बदलते रंग की तो आंखों के रंग से लेकर होठ के रंग बदलने पर भी कई बीमारियों के संकेत का पता लगाया जा सकता है। ऐसे में नाखूनों के बदलते रंग भी कई गंभीर बीमारी के संकेतों को सूचित करती है। आइए जानते हैं नाखून के बदलते रंगों के पीछे के बीमारियों के कारण- 

नाखून का काले और हरे रंग का होना

स्यूडोमोनास नामक बैक्टीरिया की अत्यधिक मात्रा बढ़ने की वजह से नाखून का रंग हरा और काला होता है। इस तरह से प्रभावित हुए नाखूनों का इलाज आंखों की एंटीबायोटिक दवा लगाकर और प्रभावित नाखूनों को एंटीसेप्टिक सोल्यूशन या सिरके में डुबोकर किया जा सकता है।

नाखूनों का पीला रंग का होना

नाखून का रंग पीला होने का संकेत है कि उसे व्यक्ति के शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ गया है। साथ ही इससे पता चलता है कि आपका ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो रहा है। यही वजह है कि नाखूनों में दरार भी पड़ने लग जाती है। जिससे इसका विकास भी रूक जाता है। इसके अलावा कुछ मामलों में पीले नाखून थॉयरॉयड, लंग्स और डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं।

नाखून का हल्का नीला और गुलाबी रंग का होना

शरीर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं होने की वजह से नाखून का रंग हल्का नीला या गुलाबी हो जाता है। नाखून का इस रंग में बदलना हार्ट और लंग्स प्रॉब्लम की ओर इशारा करता है। इसके साथ ही नाखून का गुलाबी रंग कई गंभीर बीमारी का संकेत देता है । 

नाखून का सफेद रंग का होना

यदि नाखून का रंग सफेद पड़ रहा है तो यह हेपेटाइटिस या लीवर की बीमारी होने की संभावना को इंगित करता है। वहीं यदि नाखूनों का रंग फीका पड़ जाए या मुरझा गया हो, तो यह एनिमिया,लीवर डिजीज और कुपोषण के संकेत हो सकते हैं।