Dungarpur Medical College: बढ़ती गर्मी को देखते हुए और हीट वेव से बचाव के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कड़े इंतजाम किए जा रहे है। डूंगरपुर जिला कलेक्टर के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मरीज को भर्ती कर इलाज और सुविधाओं का डेमो किया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हीट वेव मरीजों के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था की गई है।
बढ़ती गर्मी के बचाव के लिए प्रशासन ने उठाया कदम
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने जानकारी दी कि बढ़ती गर्मी के बचाव के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है। तैयारियों का ब्यौरा लेने के लिए बुधवार को मेडिकल कॉलेज व सीएमएचओ द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। लू से पीड़ित मरीजों को इमरजेंसी में आने के बाद स्वास्थ्य टीमें अलर्ट मोड पर आ गई है। मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Liver Clinic: राजस्थान में फैटी लिवर मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत! मिशन लिवर स्माइल साबित होगा वरदान
20 बेड का वार्ड तैयार
बता दें कि यह मॉकड्रिल अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर, एडिशनल सीएमएचओ डॉ.विपिन मीणा की मौजूदगी में आयोजित की गई। अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने कहा कि राज्य में हर साल बढ़ती गर्मी के कारण कई लोगों को सही इलाज नहीं मिल पाता है। हीट वेव के कारण कई मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। इसके लिए विभाग की ओर से 20 बेड का वार्ड बनाया गया है। इसमें केवल हीट वेव के मरीजों का इलाज किया जाएगा। इससे मरीजों का सही समय रहते इलाज किया जा सकेगा।
24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे डॉक्टर
मॉकड्रिल अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि वार्ड के साथ-साथ आइस पैक समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेंअस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयां भी रखी गई है। इसके अलावा डॉक्टरों की टीमें भी 24 घंटे अलर्ट मोड पर तैनात की गई है। जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।