Rajasthan News: कोरोना कीबीमारी मार से हम अभी उबरे ही थे कि अब एक नई चीनी बीमारी का डर सबको सताने लगा है। राजस्थान के बारां जिले के छीपाबड़ौद से आई एक खबर ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। यहां एक छह महीने की बच्ची ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से संक्रमित पाई गई है।

इस खबर के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। HMPV से संक्रमित बच्ची को जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 13 दिन तक वेंटिलेटर पर रही बच्ची अब ठीक हो गई है और अपने परिवार के साथ गांव लौट आई है।

कोटा मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में खुलासा

गौरतलब है कि कोटा मेडिकल कॉलेज की ओर से पिछले गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई थी। इसमें बताया गया था कि सारथल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन भावपुरा पंचायत के बादलडा गांव में 6 माह की बच्ची ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमित पाई गई है।

खबर मिलते ही राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारथल से चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची और एचएमएपीवी वायरस से संक्रमित बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इसके अलावा गांव के अन्य लोगों पर भी नजर रखी जा रही है और वर्तमान स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई।

सारथल चिकित्सा प्रभारी का बयान 

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारथल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नंद किशोर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिला स्वास्थ्य भवन द्वारा भेजी गई रिपोर्ट से मुझे उपरोक्त विषय पर जानकारी मिली। इस रिपोर्ट में क्षेत्र की एक 6 माह की बच्ची के ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित होने की बात कही गई थी। उसका कोटा जेके लोन अस्पताल में उपचार किया गया और वह स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट आई है।

परिजनों ने कही ये बातें

एचएमपीवी वायरस से ठीक होकर अस्पताल से घर लौटी बच्ची के पिता बबलू लोथा का कहना है कि बच्ची महज 2 महीने की रही होगी। उस दौरान उसे सर्दी, खांसी और बुखार आदि होने लगा था। हम पहले उसके इलाज के लिए कई डॉक्टरों के पास गए। इनमें अकलेरा, झालावाड़ और कोटा के कई नामी डॉक्टर शामिल थे।

लेकिन यहां बच्ची की तबीयत में कोई सुधार न होता देख हम कोटा जेके लोन अस्पताल गए। जहां से बच्ची ठीक होकर घर लौट आई है। मालूम हो कि इससे पहले राजस्थान के डूंगरपुर का एक बच्चा एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया था। उसका इलाज गुजरात के ऑरेंज चिल्ड्रन अस्पताल में हुआ था। हालांकि यह बच्चा भी ठीक होकर अपने परिवार के साथ घर लौट आया है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: HMPV वायरस से संक्रमित डूंगरपुर का मरीज ठीक होकर लौटा घर, हर तरफ हो रही सरकार की तारीफ