JLN Hospital: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत राजस्थान के अजमेर जिले के जेएलएन हॉस्पिटल में सात मंजिला मेडिसिन ब्लॉक का निर्माण किया गया है। इसके लिए कुल 37.8 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। शुक्रवार को मिडिसिन ब्लॉक का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत मौजूद रहे। 
 
एडवांस सुविधाओं से मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत 

सात मंजिला मेडिसिन ब्लॉक में मरीजों की सुविधा के लिए 265 बेड का इंतजाम किया गया है। साथ ही बेसमेंट में पार्किंग बनाई गई है। छत तक जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि गर्मी में मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। 

ये भी पढ़ें:- Gangapur City District Hospital: जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी डायलिसिस की सुविधा, निशुल्क किया जायेगा उपचार

जानकारी के लिए बता दें कि अजमेर के इस मेडिसिन ब्लॉक में प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन के साथ-साथ एडवांस सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। बरसात के मौसम में होने वाली दिक्कतों से भी लोगों को अब निजात मिल सकेगा। 
 
चिकित्सा विभाग में निकलेंगी 50,000 नई भर्ती

इस मौके पर मंत्री खींवसर ने बताया कि जल्द चिकित्सा विभाग में 50,000 नई भर्तियां निकाली जाएगी। गौरतलब है कि अब तक विभाग में 23,000 नौकरियां मिल चुकी हैं। आगामी तीन से चार माह में 26,000 नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते है। 
 
बढ़ती गर्मी को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है

मंत्री खींवसर ने जॉइन और रिलीव न होने के प्रश्न पर कहा कि सभी को निकाल दिया जाएगा। जिन्होंने भी ज्वाइन नहीं किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए है। साथ ही रिलीव ना होने वालों पर भी कार्रवाई की जाएंगी। इसके लिए समर कंटीन्जेसी प्लान तैयार कर लिया गया है। बढ़ती गर्मी को लेकर चिकित्सा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।