Agriculture Officer Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कृषि अधिकारी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। यह परीक्षा 20 अप्रैल को अजमेर के जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। प्रातः11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में इसका आयोजन होगा।  

कैसे करें डाउनलोड?

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने जानकारी दी कि आयोग की आधारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको एसएसओ पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा। यहां सिटीजन ऐप्स पर जाकर रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Pre D.El.Ed Exam: प्री-डीएलएड के आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि, इस तारीख तक त्रुटि सुधारने का मिलेगा मौका

जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे ऑप्शन के लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त दस मिनट दिए जाएगें। इसको लेकर आयोग ने वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी है। 

परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले होगी एंट्री 

परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षार्थी की एंट्री शुरू कर दी जाएंगी। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को सेंटर पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इसलिए अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर समय पर उपस्थित हो जाएं, जिससे जांच व पहचान कार्य समय पर पूरा किया जा सके। 

फोटो युक्त आईडी कार्ड जरूरी 

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को फोटो युक्त आईडी कार्ड और उसकी रंगीन प्रिंट लेकर पहुंचना होगा। इसमें मूल आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर जा सकते है। लेकिन आईडी कार्ड में फोटो स्पष्ट होनी चाहिए। 

इसके अलावा उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर भी नवीनतम रंगीन फोटो लगानी होगी। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र न होने पर उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही वेबसाइट पर जारी जरूरी गाइडलाइस को एक बार ध्यान से पढ़ लें।