Rajasthan Govt Job: राजस्थान में भजनलाल सरकार युवाओं के लिए नए साल का तोहफा लेकर आई है। सरकार 12 जनवरी को युवाओं को उनका नियुक्ति पत्र सौपेगी। भजनलाल सरकार ने युवाओं को साल की शुरुआत में ही यह बड़ा अच्छा गिफ्ट दिया है।

इससे युवाओं का सपना पूरा होगा। यह सरकारी नौकरियां युवाओं को युवा दिवस के अंतर्गत दिया जाएगा। इस युवा दिवस पर युवा महोत्सव में अन्य रोजगार से संबंधित घोषणाएं होने की संभावना हैं। सरकार का कहना है कि सरकार युवाओं को 13,500 से ज्यादा नियुक्ति पत्र प्रदान करेगी। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्या कहा:

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करके कहा है कि, "राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। युवाओं में कौशल और उद्यमिता का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आगामी चार वर्षों में चार लाख सरकारी व 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे" 

विभाग के अनुसार कितने पद:

नियुक्तियों में बात करें तो वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के 4749 पद, चिकित्सा विभाग के सीएचओ के 5261 पद, राजस्व विभाग में राजस्व लेखाकार (तहसील) के 179, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 159 विविध पद, ग्रह विभाग में कांस्टेबल सहित (अन्य) 3133 पद तथा प्राथमिक शिक्षा विभाग में प्रथम लेवल शिक्षक तथा द्वितीय लेवल शिक्षक के 76 पद होंगे। 

युवाओं को कौशल शिक्षा देने की कवायद:

राज्य सरकार का कहना है कि सभी जगह कौशल और योग्य युवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। हमारी सरकार इस मांग को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि एक ऐसा डेटाबेस तैयार किया जाए जिसमें कोशलपरक युवाओं, शैक्षणिक और विदेश में कम करने वाले इच्छुक युवाओं की पहचान हो सके। जिससे सभी की इच्छाओं के अनुसार सरकार उन्हें कौशल प्रदान करके उन्हें बड़े उद्योगों एवं कंपनियों में काम करने के लिए तैयार किया जा सके।