Rajasthan Roadways Contractual Recruitment: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अपने 52 डिपो के अंतर्गत संविदा पर 1200 बस चालकों की भर्ती करने का बड़ा फैसला किया है। इस संबंध में एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से 21 फरवरी 2025 तक आवेदन मांगे गए हैं। अजमेर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से राज्य भर में चल रही कमी को देखते हुए इसका निर्णय लिया गया है।

भारी संख्या में रिक्त पड़े हैं परिचालक पद

बता दें वर्तमान में राजस्थान परिवहन में 7 हजार की संख्या में परिचालक पद स्वीकृत हैं किंतु इनमें आधे पद रिक्त पड़े हुए हैं। कुल 3700 चालक ही कार्यरत हैं। इनमें 2700 स्थाई तथा 1000 अनुबंधित चालक हैं। परिवहन प्रबंधन के द्वारा चालकों की इसी कमी को दूर करने के लिए पहले ही सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को अनुबंध के तौर पर रखने का फैसला लिया है। इसके लिए आगार वार अनुबंधित चालकों का कोटा तय कर दिया गया है। इसके तहत सबसे अधिक कोटा आगार को 54 पद, भीलवाड़ा आगार को 50 तथा बीकानेर आगार को 22 परिचालक मिलेंगे।  

जानें किस आगार को मिलेंगे कितने चालक

इंद्रा गोदारा मुख्य प्रबंधक बीकानेर आगार के अनुसार रोडवेज प्रबंधन की ओर से जारी संख्या के अनुसार आगार वार निम्न संख्या है-

• अजमेर- 30 पद
• अजयमेरू- 43
• ब्यावर- 31
• डीडवाना- 24
• अलवर- 38
• भरतपुर- 18
• लोहागढ़- 08
• धौलपुर- 24
• तिजारा- 03
• हिण्डौन- 18
• करौली- 18
• मत्स्य नगर- 13
• अनूपगढ़- 20
• श्रीगंगानगर- 15
• हनुमानगढ़- 22
• सरदार शहर- 32
• वैशाली नगर- 30
• दौसा- 07
• शाहपुरा- 19
• कोटपूतली- 10
• आबूरोड- 41
• सिरोही- 26
• जालना- 21
• जालौर- 12
• फलोदी- 28
• जैसलमेर- 04
• जोधपुर- 16
• पाली- 15
• बूंदी- 36
• झालावाड़- 11
• बारां- 32
• टोंक- 37
• सवाई माधोपुर-13
• सीकर- 13
• श्री माधोपुर- 13
• झुंझुनू- 20
• चूरू- 15
• उदयपुर- 21
• बांसवाड़ा- 25
• चित्तौड़गढ़- 14
• डूंगरपुर- 37
• राजसमंद- 19
• प्रतापगढ़- 22

चालकों की भर्ती से होगा रोडवेज को लाभ

राजस्थान रोडवेज में रिक्त पदों हेतु संविदा पर चालकों की भर्ती से वर्तमान चालकों पर पड़ रहे भार को कम करने में मदद मिलेगी। उनको आवश्यक अवकाश मिल सकेगा। लंबी दूरी की बस सेवा पर अतिरिक्त चालक भेजा जा सकेगा। लंबित चली आ रही ग्रामीण रूटों पर नई 365 बस सेवाओं को चालू किया जा सकेगा, इन कदमों से रोडवेज के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान के दिव्यांगों के लिए खुशखबरी: सरकार ने की सीएसआर फंड की घोषणा, मिलेगी ये 5 सुविधाएं