Rajasthan Government Job: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से लेक्चरर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 8 विभिन्न विषयों के लिए लेक्चरर के कुल 9 पदों की भर्ती निकाली गई है, इनमें आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, यूनानी और सिद्धा विभाग में भर्ती की जाएंगी। उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
राजस्थान में लेक्चरर के पद से जुड़ी सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। आरपीएससी के सचिव राम निवास मेहता ने लेक्चरर के विभिन्न पदों की भर्ती की जानकारी दी है। इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी से 21 मार्च 2025 को रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कितनी होगी सैलरी
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल L-14 यानी ग्रेड पे 5400/- के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। बता दें कि उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2026 तक कम से कम 20 साल होनी चाहिए साथ ही अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ विशेष वर्गों के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी।
आयु सीमा में छूट
राजस्थान लेक्चरर भर्ती में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अनुसूचित जनजाति के पुरूष उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट देने का निर्णय किया गया है। साथ ही पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला उम्मीदवारों को इसमें 10 साल और सामान्य वर्ग की महिला (अनारक्षित) को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी। वहीं, तलाकशुदा या विधवा महिलाओं के लिए कोई उम्र सीमा नहीं तय की गई हैं।
परीक्षा का पैटर्न
राजस्थान लेक्चरर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि इस परीक्षा में दो भाग में परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसके पहले पार्ट में आपको कुल 40 प्रश्नों के जवाब देने होगें। यह पार्ट कुल 40 अंक का होगा और इसके लिए आपको ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।
वहीं पार्ट बी में आपके द्वारा चुने गए विषय के कुल 110 प्रश्न होगें जो 110 अंक के होगें और इसके लिए भी आपको ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। यानि यह परीक्षा 150 अंक की होगी जिसके लिए उम्मीदवार को तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Government scheme: राजस्थान सरकार की इस योजना से मिलेगा फ्री कोचिंग का मौका, जानें इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि