Rajasthan Selection Board: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान सरकार की ओर से राज्य के 28 विभागों में 13 हजार 250 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्तियों के लिए आवेदन किए जा सकते है। बता दें कि 1 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को सलेक्ट किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही यह सभी भर्तियां संविदा आधारित होंगी, यानी इसकी समय अवधि को सरकार अपने मुताबिक बढ़ा या कम कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में कर्मचारी भर्ती की तैयारियां शुरू: इस बार परीक्षा का सिलेबस बदल जाएगा, 52 हजार भर्तियां का नोटिफिकेशन जल्द
जून में आयोजित होगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। यह भर्ती परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। 2 जून से 12 जून तक विभिन्न विभागों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। जून-जुलाई में आंसर-की जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जाएगी। बताते चले की इसका परिणाम 13 नवंबर को जारी किया जाएगा।
आयु सीमा
भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए। बता दें कि उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें राहत दी जाएगी।
आवेदन फीस
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन फीस जमा करनी होगी। वहीं राजस्थान के गैर क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग या फिर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए जमा करने होगें। साथ ही राज्य के अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 400 रुपए देने होगें।
एग्जाम पैटर्न
इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, जनरल नॉलेज व मैथ्स से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 200 अंक की होगी और इसके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
इसके लिए आवेदन करने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन पर जाकर अधिसूचना चेक क और नियमानुसार आवेदन करें।