RAS Pre Exam 2024 Case Big Decision: राजस्थान के झुंझुनू में विगत माह आयोजित आरएएस प्री एग्जाम 2024 के दौरान एक परीक्षा केंद्र पर पेपर का लिफाफा खुले होने का मामला आया था। इस परीक्षा केंद्र को जांच के बाद ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। साथ ही शिकायतकर्ता सभी 9 परीक्षार्थियों को 1 वर्ष के लिए डिबार कर दिया गया गया है। बता दें परीक्षार्थियों की लिखित शिकायत पर परीक्षा समन्वयक एडीएम डॉ अजय आर्य द्वारा अपनी जांच पूरी करने और परीक्षार्थियों की सुनवाई के बाद यह फैसला लिया है।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें विगत माह 2 फरवरी 2025 को राजस्थान के सभी 41 जिलों के लगभग 2000 केंद्रों पर आरएएस प्री एग्जाम 2024 को आयोजित किया गया था। झुंझुनूझुंझुनू के बलवंतपुरा गांव में परीक्षा केंद्र सरस्वती स्कूल में पेपर का लिफाफा खुला होने का मामला सामने आया था। इसको लेकर परीक्षा केंद्र के एक ही कक्ष के 9 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। साथ ही इस मामले की लिखित में शिकायत कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए परीक्षा के समन्वयक एडीएम डॉ अजय आर्य को जांच के आदेश दे दिए गए थे।

परीक्षा केंद्र को किया ब्लैक लिस्ट

परीक्षा में गड़बड़ी की लिखित में शिकायत करने वाले सभी 9 परीक्षार्थियों ने कई आरोप भी लगाए थे। इसमें पुलिस द्वारा केस लगाने जैसी धमकाने के आरोप भी थे। परीक्षार्थियों की लिखित शिकायत और परीक्षा के बहिष्कार को देखते हुए कलक्टर रामावतार मीणा ने परीक्षा समन्वयक एडीएम को जांच के आदेश दिए थे। वहीं इस मामले में आरपीएससीआरपीएससी सचिव द्वारा मामले की सुनवाई की गई। इसके बाद ही जांच समन्वयक एडीएम द्वारा उपरोक्त परीक्षा केंद्र को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दे दिया गया है।

बेवजह उठाए परीक्षार्थियों ने प्रश्न

एडीएम अजय आर्य ने परीक्षा केंद्र सरस्वती स्कूल के साथ ही सभी 9 परीक्षार्थियों को भी 1 वर्ष के लिए परीक्षा से डिबार कर दिया है। प्राप्त सूचनानुसार जांच में पता चला कि पहले से लिफाफा खुला होने के कारण पेपर लीक की आशंका जताई गई। केंद्र अधीक्षक के कक्ष में ही स्टील ट्रंक तथा पॉली पैक खुल गए थे। जबकि नियमानुसार पॉली पैक परीक्षा कक्ष में ही खोला जाना चाहिए था। प्रश्नपत्र पूरी तरह सील थे बावजूद परीक्षार्थियों ने सवाल खड़े किए। इस लापरवाही पर 2 पर्यवेक्षकों महेंद्र सिंह जाखड़ तथा राजगोपाल गोदारा पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में जन्म-मृत्यु पंजीकरण नियमों में बड़ा बदलाव: देर से सूचना पर लगेगा 20 गुना जुर्माना, जानिए क्या हैं नए प्रावधान?