REET Exam 2024: राजस्थान रीट एग्जाम की तैयारी कर रहे प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर पात्रता परीक्षा यानी रीट-2024 का नोटिस जारी किया गया है। रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे राज्य के लाखों अभ्यर्थियों को इस नोटिफिकेशन का काफी दिनों से इंतजार था। बोर्ड की ओर से 11 दिसंबर को परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया था।     

जानें कब आयोजित होगी परीक्षा?
एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर पात्रता परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह परीक्षा अगले साल 27 फरवरी को आयोजित की जाएंगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक रीट परीक्षा के लिए आवेदन 16 दिसंबर से शुरू किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। 

जानें परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी 

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख: 16 दिसंबर 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 15 जनवरी 2025
परीक्षा तिथि: 27 फरवरी 2025
कैसे करें आवेदन: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं जहां आपको रीट 2024 की लिंक मिल जाएंगी जिसको क्लिक करते ही परीक्षा के फॉर्म खुल जाएंगे। इसमें मांगी गई जानकारी भरने के बाद अपना फॉर्म डाउनलोड कर लें। 

इस बार परीक्षा में दिए जाएंगे 5 ऑप्शन

जानकारी के लिए बता दें कि रीट परीक्षा कुल 150 नंबर की होगी और सभी प्रश्नों को करने के लिए परीक्षार्थियों को 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएंगी। हर प्रश्न के लिए 5 ऑप्शन दिए जाएंगे वहीं विकल्प भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा। रीट परीक्षा के पाठ्यक्रम में कई विषय शामिल है जैसे गणित, विज्ञान, दो भाषा, शिक्षण विधियां, बाल विकास व सामाजिक अध्ययन। इस परीक्षा में पांचवा ऑप्शन भरना जरूरी है। अगर परीक्षार्थी आखिरी विकल्प नहीं भरता है तो विभाग द्वारा उस परीक्षार्थी को अपात्र घोषित कर दिया जाएगा।