Assistant Electrical Inspector Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान लोकसेवा आयोव ने ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षक के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसके तहत विद्युत निरीक्षक(Assistant Electrical Inspector) के कुल नौ पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी इन पदों के लिए इच्छुक हो और योग्य भी हो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम दिनांक 14 मई 2025 रखी गई है।
योग्यता और आयु सीमा


आपको बता दें असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के कुल 9 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक/बी.ई. या समकक्ष डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही आवेदक के पास कुछ अनुभव भी हो। बात करें आयु सीमा की तो आवेदन की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आवदेक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क


बात करें आवेदन शुल्क की तो सामान्य/अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपए शुल्क ली जा रही है। वहीं,  एससी/एसटी/ओबीसी/बीसी के उम्मीदवारों से महज़ 400 रुपए आवेदन शुल्क ली जा रही है।

और पढ़ें...Elementary Education Department: खुशखबरी! अलवर के 560 अध्यापकों को किया गया स्थायी, अब मिल सकेगा पूरा वेतन
चयन प्रक्रिया


दो चरणों में चयन प्रक्रिया होगी। पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। उसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई?
1. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट को ओपन करना होगा।
2. वहां पर आवेदन लिंक को ओपन करें फिर उसे भरें।
3. अब वहां कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे उन्हें स्कैन करके अपलोड कर दें।
4. पेमेंट डिजिटल माध्यम (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग) से स्वीकर किया जाएगा।
5. अब आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और अंत में उसका प्रिंटआउट निकाल लें