RPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जूनियर केमिस्ट के कई पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो भी सरकारी नौकरी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करें।

लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में निकली जूनियर केमिस्ट

आयोग में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जूनियर केमिस्ट के 13 पद खाली है, इसीलिए इस पद के लिए भर्ती अभियान निकला गया है।

क्या होनी चाहिए योग्यता?

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास रसायन विज्ञान में द्वितीय श्रेणी के साथ एमएससी होनी चाहिए, यानी आपके पास किसी भी प्रतिष्टित विश्वविद्यालय से परास्नातक होनी चाहिए।

आयु सीमा और मुख्य तिथि

लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच हो, वहीं आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और जमा करने की अंतिम तिथि 8 मई 2025 है। 

क्या है आवेदन शुल्क?

  • सामान्य श्रेणी या अन्य राज्यों के आवेदक: 600 रूपए 
  • ओबीसी/बीसी: 400 रूपए 
  • एससी/एसटी: 400 रूपए 
  • इसके अलावा जमा किया आवेदन में संशोधन की आवश्यकता होने पर ₹500 का सुधार शुल्क लगेगा। 

कैसे करें आवेदन?

इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें की सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी सही ढंग से अपलोड की गई है या नहीं। उसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट अवश्य लें।

और पढ़ें...Jail Prahari Exam: परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी अलॉटमेंट हुआ जारी, जानें कब और कहां से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

क्या है चयन प्रक्रिया

राजस्थान जूनियर केमिस्ट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन मोड में कंडक्ट कराया जाएगा, इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।