Bikaner Theater Festival: कहते हैं कि अगर आप सच में अभिनय और कला के प्रेमी है, तो आप थिएटर आर्टिस्ट कलाकार की अभिनय को देखना और उसे सराहना बेहद पसंद करते हैं। जी हां आज के दौर में भी जहां सोशल मीडिया, वेब सीरीज और एंटरटेनमेंट के कई प्लेटफार्म उपस्थित है। वहीं वर्तमान समय में भी थिएटर  आर्टिस्ट का वजूद अपना एक खास महत्व रखता है। इन थिएटर कलाकारों के अभिनय के फैन भी बहुत बड़ी तादाद में होते हैं। कला और अभिनय की बारिकियों को समझने में अगर आपको दिलचस्पी है, तो आप थिएटर की अभिनय को जरूर देखें। ऐसा ही एक सुनहरा मौका राजस्थान के बीकानेर शहर में थिएटर कलाकार के अभिनय को देखने वाले लोगों के लिए आया है। जहां पर देश के कई प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार अपने अभिनय की प्रस्तुति करेंगे।

कब से कब तक है यह फेस्टिवल?

बता दें कि बीकानेर में थिएटर फेस्टिवल का आयोजन 8 से 12 मार्च तक होगा। वहीं यह थिएटर फेस्टिवल का आयोजन जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण, सेठ तोलाराम बाफना अकादमी के विशेष सहयोग से आयोजित हो रहा है। बीकानेर का यह थियेटर फेस्टिवल बेहद खास इस लिहाज से भी होने वाला है, क्योंकि एक नाटक कलाकार के जरिए जम्मू के कलाकार लकी गुप्ता अपने एकल की प्रस्तुति देंगे। इस नाटक का नाम है 'मां मुझे टैगोर बना दो'। जिसका अलग-अलग स्कूलों में मंचन भी करेंगे। इसका उद्देश्य है बच्चों में रंगकर्म की महत्वता को जागृत करना, साथ ही थिएटर की महत्व से भी परिचित करवाना।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के इस शहर में आयोजित होगा थियेटर फेस्टिवल, देश के कई कलाकार एक साथ आएंगे नज़र

अन्य कई प्रदर्शनी का भी उठा सकेंगे लुत्फ

बीकानेर के इस थियेटर फेस्टिवल में आप थिएटर कलाकार की अभिनय के अलावा और कई अन्य प्रदर्शनी का भी लुप्त उठा सकते हैं। इसमें साहित्यिक और कला से जुड़ी बेहतरीन बुक स्टॉल भी आपको देखने को मिल जाएगी। जिनमें पुस्तक और चित्र प्रदर्शनी विशेष होगी। बता दें कि इस खास महोत्सव में पांच दिन में 25 नाटकों का मंचन अलग-अलग रंगमंचों पर होगा।