Ramniwas Bagh: जयपुर भारत के उन शहरों में शामिल है जो अपने पर्यटन स्थलों के लिए बेहद फेमस है। यहां के किलों हो, मंदिर हो या फिर यहां के बाग सभी पर्यटकों की सूची में हमेशा शामिल रहते हैं। विदेश से भारत घूमने आए सैलानियों की यात्रा जयपुर के इन पर्यटन स्थलों में जाएं बिना पूरी नहीं होती है। आज हम बात कर रहे हैं जयपुर के प्रसिद्ध रामनिवास बाग की, जहां सालाना लाखों सैलानी घूमने आते हैं साथ ही कुछ लोग यहां इसकी खूबसूरती और इतिहास जानने आते हैं। 

कैसे हुआ निर्माण 

30 एकड़ की जमीन पर बना हुआ यह गार्डन साल 1868 में जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई राम सिंह ने बनवाया था। इस बनवाने में महाराजा को कुल 4 लाख रूपए खरचने पड़े थे। इस शाही गर्डन की डिजाइन उस समय के जाने-माने स्कूल ऑफ आर्ट्स के प्रिंसिपल डॉ. डी. फैबेक्स के द्वारा बनवाई गई थी। 

रामनिवास बाग की सुंदरता

रामनिवास गार्डन यूं तो हर मौसम में आर्कषित लगता है, लेकिन बारिश के समय इस बाग की सुंदरता में चांद-चांद लग जाते हैं। इस नजारें का लुफ्त उठाने के लिए विदेश से लोग यहां आते हैं। ठंडी हवा और शाम की शांति के साथ यह शहर और मनमोहक लगती है।  

जयपुर का फेमस चारदिवारी बाजार

रामनिवास बाग इसलिए भी चर्चित है, क्योंकि इस जगह से जयपुर के मशहूर मार्केट चारदिवारी शुरू होता है। इस मार्केट में जाने से पहले जान लें कि यहां आपको एक स्थान पर एक जैसी कई दुकाने दिखाई देंगी, जो किसी ना किसी खास वजह से फेमस है। पर्यटकों के लिए रामनिवास बाग सबसे अच्छी जगह, क्योंकि यहां घूमने के बाद आप इस बाजार में शॉपिंग कर सकते हैं।