AC Electricity Bill Reduce Tips:  गर्मी के मौसम में चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग एसी लगवाने की सोचते हैं लेकिन महंगा होने के कारण लगवा नहीं पाते। अगर लोअर मिडिल क्लास लोग एसी लगवाने की हिम्मत भी कर लें, तो बिजली का बिल लोगों के लिए परेशानी बन जाता है। एसी लगवाने के बाद बिजली का बिल छप्परफाड़ आता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका बिजली बिल थोड़ा कम आएगा और आपकी जेब पर इसका ज्यादा असर भी नहीं पडे़गा। 

एसी के टेंपरेचर पर दें ध्यान

सबसे पहले आपको एसी के टेंपरेचर पर ध्यान  देना है। एसी का टेंपरेचर 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर दीजिए। ऐसे करने से आप 20 से 30 प्रतिशत बिजली की बचत कर सकते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि एसी का टेंपरेचर कम रखने से बिल कम आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। एसी का तापमान जितना कम रखेंगे, बिजली का बिल उतना ही ज्यादा आएगा। 

समय पर कराएं एसी की सर्विसिंग 

आपको एसी की सर्विसिंग समय पर करानी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर एसी की कूलिंग क्षमता कम हो जाती है। एसी को हर 15-20 दिन में साफ करें। साल में दो से तीन बार एसी की सर्विसिंग कराएं। ऐसा करने से एसी सही रहेगी और कूलिंग भी सही देगी। इससे बिजली का बिल भी कम आएगा। 

कमरे में एसी के साथ चलाएं पंखा

एसी के साथ ही पंखा भी चलाना चाहिए। बहुत से लोगों का मानना है कि एसी चल रही हो, तो पंखा नहीं चलाना चाहिए। हालांकि एसी के साथ पंखा चालू रखने से कमरा जल्दी ठंडा होता है। साथ ही एसी पर लोड भी कम पड़ता है। नतीजतन बिजली का बिल भी कम आएगा। 

सेट करें टाइमर

रात को सोने से पहले एसी का टाइमर सेट करें, ताकि एसी पूरे दिन चालू न रहे। अगर आप अपने एसी के इको मोड का इस्तेमाल करते हैं तो बिजली बचा सकते हैं। 

कमरे के दरवाजे और खिड़कियां रखें बंद 

एसी चलाने के दौरान कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। ऐसा करने से बाहर की गर्म हवा अंदर नहीं आती और कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है और एसी को बंद करना या तापमान बढ़ाना पड़ता है। इससे बिजली बिल भी कम आता है। 

आउटडोर यूनिट को छाया में रखें

आपको ये भी ध्यान रखना है कि एसी की आउटडोर यूनिट छाया में रहे। धूप के कारण यूनिट जल्दीत गर्म हो जाती है। इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें:- RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में जूनियर केमिस्ट पदों पर भर्ती, जानिए कैसे और कहां करें अप्लाई?