Long Dresses for Girls: शादी हो या कोई छोटी सी बर्थडे पार्टी लड़कियों और महिलाओं को सभी फंक्शन में खूबसूरत दिखने की इच्छआ होती है लेकिन ऐसे में सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि किस फंक्शन में क्या पहनें। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि छोटी पार्टियों में किस तरह की ड्रेस पहननी चाहिए, जिससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग सकें। ये ड्रेस पहनकर आप भीड़ में सबसे अलग और क्लासी नजर आएंगी। 

प्रिंटेड ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनकर लाजवाब होगा लुक

आप स्टाइलिश और क्लासी लुक पाने के लिए प्रिंटेड ऑफ-शोल्डर लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं। इनमें शॉर्ट स्लीव होती हैं, जो आपके लुक को और भी गजब बनाता है। शॉर्ट स्लीव के साथ आप एक हाथ में ब्रेसलेट और हाई हील्स पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 1000 रुपए तक की कीमत में आसानी से मिल जाएंगी। इन्हें आप अपने या किसी और के बर्थडे पार्टी में पहन सकती हैं। 

आउटडोर पार्टी के लिए ब्राइट कलर करें वीयर

अगर आपको ऐसी पार्टी में जाना है, जो आउटडोर है, तो इसमें आप ब्राइट कलर की प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं। ड्रेस से मिलती जुलती हील्स और छोटे ईयरिंग्स आपके लुक को और बेहतरीन बना देंगे। इससे आप भीड़ में भी बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।

चुन सकती हैं मैक्सी ड्रेस लुक

बर्थडे पार्टी में न्यू लुक पाने के लिए आप मैक्सी ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ मीडियम हील्स और मीडियम साइज के ईयरिंग्स पहन सकती हैं। इससे आपका लुक भीड़ में भी बेहद अलग नजर आएगा।  

स्लिट कट मैक्सी ड्रेस भी है अच्छा ऑप्शन

आप बर्थडे पार्टी और किटी पार्टी के लिए स्लिट कट मैक्सी ड्रेस भी चुन सकती हैं। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा। इस तरह की ड्रेस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 1000 रुपए से 1500 रुपए के बीच में मिल जाएंगी। इनके साथ हाई हील्स आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: राजस्थान का क्रूर राजा: शिकार से पहले शेर के सामने फेंक देता था जिंदा बच्चे, खुद को बताता था श्रीराम का अवतार