Lakshmi ji golden paduka: राजस्थान के बीकानेर में पहली बार लक्ष्मी जी की स्वर्ण पादुका तैयार की गई है। बीकानेर के उस्ता कलाकार ने सोने की नक्काशी से लक्ष्मी जी की चरण पादुका बनाई है। बता दें कि इन चरण पादुका को उन्होंने लगभग चार साल पहले बनाया था। लेकिन अब इनकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। देश-विदेश के कोने-कोने से लोग इन चरण का ऑर्डर दे रहे हैं। लक्ष्मी जी की चरण पादुका देखने में काफी सुंदर और आकर्षित लगती है। पूजा करने के लिए भी लोग इस चरण पादुका को ले जाते हैं।
उस्ता कलाकार सैफ अली ने तैयार की चरण पादुका
उस्ता कलाकार सैफ अली द्वारा इन चरण पादुका को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पादुका में स्वर्ण नक्काशी और उस्ता कला का कार्य किया हुआ है। यह एक बॉक्स लक्ष्मी जी की चरण पादुका का बॉक्स है। जिसके ऊपर स्वस्तिक चिन्ह बनाया गया है। इसे खोलने के बाद लक्ष्मी जी के छोटे शेप के पग बनाए गए हैं। इसके पैर में लक्ष्मी जी की सवारी के साथ साथ उन्हें पसंद आने वाली चीजें भी अंकित की गई हैं। दीपावली के मौके पर लक्ष्मी जी की पूजा करने के लिए इन चरण पादुका को तैयार किया गया है।
2400 रुपए में बेची जाती है चरण पादुका
चरण पादुका बनाने का कार्य चार साल पहले शुरू किया गया था। इसको तैयार करने में लगभग दो दिन का समय लगता है। अब तक 400 से 500 चरण पादुका बनाकर बेची जा चुकी हैं। मार्केट में इस चरण पादुका की कीमत 2400 रुपए है। अभी भी 50 से ज्यादा चरण पादुका का ऑर्डर मिल चुका है। चेन्नई, मुंबई समेत दुबई तक इन पादुका को भेजा जा चुका है।
उन्होंने आगे बताया कि इस चरण पादुका में लक्ष्मी जी के दोनों पैर में लगभग 16 चिन्ह अंकित किए गए है। जिसमें अस्त्र और शस्त्र भी शामिल है। साथ ही कमाल का फूल, कलश, शंख, मछली, स्वास्तिक चिन्ह, चंद्रमा, त्रिशूल, तलवार, ॐ, ध्वज आदि चिन्ह बनाए गए है।