Rajasthan Market: महिलाओं का खूबसूरत साड़ियों और दुपट्टों से कभी भी मन नहीं भरता। खासकर जब जयपुरी दुपट्टे की बात आती है तो महिलाएं अक्सर उनको खरीद लेती हैं। यदि आप जयपुरी दुपट्टे और जयपुरी कढ़ाई वाली साड़ियां पहनना पसंद करती है, तो आपको जयपुर के एमआई रोड पर लगे बाजार में एक बार जरूर आना होगा। बता दें कि ये शॉपिंग के लिए सभी महिलाओं का एक डेस्टिनेशन बन चुका है। महिलाएं अक्सर इस मार्केट में जयपुरी कढ़ाई की साड़ियां में दुपट्टों की मांग करती है। 

इन चीजों की होती है भरमार 

जयपुर के मी रोड पर लगने वाला यह बाजार सांगानेरी गेट पर स्थित बापू बाजार तक लगता है। बापू बाजार में भी आप कई तरह की ऐसी चीज देख सकते हैं जो महिलाओं को बेहद पसंद आती है। कई तरह की जयपुरी जूतियां, ज्वेलरी, बैग, जयपुरी ओढ़नी इसके अलावा छोटे बच्चों के भी सुंदर-सुंदर कपड़े मिलते हैं। अगर आप फेस्टिवल सीजन के हिसाब से भी कपड़े लेना चाहते हैं, तो यहां उचित रेट पर मिल जाएंगे। 

जयपुरी साड़ियों की होती है डिमांड 

राजस्थान की इस मार्केट की बात करें तो यहां पर जयपुरी साड़ियों की काफी डिमांड होती है। बानी साड़ियां, डाई साड़ियां, लहरिया गोटेदार ओढ़नी इसके अलावा प्रिंटेड साड़ियों के कई तरह के पैटर्न देखने को मिल जाते हैं। गोटा पट्टी की भी साड़ी, ओढ़नी बहुत सुंदर-सुंदर बनाए जाते हैं। जयपुरी प्रिंट की साड़ियां लेने के लिए अक्सर मार्केट में भीड़ देखी जाती है। इसी वजह से मार्केट का दुनिया भर में नाम हो चुका है।