Rajasthan Destination Weeding: जैसे ही शादियों का सीजन आता है, घर-मोहल्ले के साथ-साथ बाजारों में भी एक अलग जलवा देखने को मिलता है। खासकर बीते कुछ सालों से शादियों का अर्थ पूरी तरह से बदल गया है। अब लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए रोज नई-नई तरकीबें निकालते हैं और इन्हीं तरकीबों में से एक है डेस्टिनेशन वेडिंग है।
बीते कुछ सालों में जिस प्रकार से डेस्टिनेशन वेडिंग की संख्या में इजाफा हुआ है, उसे देखकर लगता है कि भारत के अधिकतर युवा अब अपने जीवन के सबसे बड़े पल को यादगार बनाने के लिए अपनी पसंदीदा जगह को चुन रहे हैं। ऐसे में, अगर आप भी अपने लिए डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन चुनने की कोशिश कर रहे हैं, तो चलिए हम आपकी थोड़ी मदद करते हैं।
वेडिंग डेस्टिनेशंस के लिए राजस्थान है बेस्ट
अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं, तो ऐसे में आपकी लिस्ट की पहली चॉइस राजस्थान होनी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि राजस्थान को भारत का सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट माना जाता है। इसके पीछे की वजह राजस्थान के आलीशान महल और शाही शान-ओ-शौकत है। आइए जानते हैं राजस्थान के किन महलों में आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।
जयपुर
अगर आप जयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन चुनना चाह रहे हैं, तो आप यहां के रामबाग पैलेस, जय महल पैलेस, जयपुर मैरियट होटल, सामोद पैलेस और हवेली, और नीमराना किला पैलेस का चुनाव कर सकते हैं। गुलाबी शहर के माहौल और इन आलीशान महलों में शादी की रौनक अलग ही होती है। यकीनन, यह आपके लिए एक बेहतरीन वेडिंग डेस्टिनेशन हो सकता है।
उदयपुर
अगर आप सादगी लेकिन शाही शैली को पसंद करते हैं, तो आपको अपनी शादी के लिए उदयपुर का चुनाव करना चाहिए। यह शहर "व्हाइट सिटी ऑफ राजस्थान" के नाम से जाना जाता है और सादगी के लिए परफेक्ट है। लेकिन सादगी के बावजूद यहां की शाही शान-ओ-शौकत में कोई कमी नहीं है। यहां आप ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस उदयपुर, ओबेरॉय उदय विलास, चुंडा पैलेस, और जग मंदिर आइलैंड जैसे स्थानों पर अपनी शादी का डेस्टिनेशन फिक्स कर सकते हैं।
जैसलमेर
अगर आपको रेगिस्तान पसंद है और आप रेगिस्तान टच के साथ अपनी शादी को एंजॉय करना चाहते हैं, तो आप जैसलमेर का चुनाव कर सकते हैं। यहां एक से बढ़कर एक किले हैं और दूर-दूर तक फैले रेत के मैदान भी हैं। सबसे हटकर शादी के लिए यह एक बेस्ट डेस्टिनेशन बन सकता है। जैसलमेर में आप जवाहर निवास, सुरीगढ़ पैलेस, किला राजवाड़ा, गोरबंद पैलेस, और नारायण निवास जैसी जगहों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।
जोधपुर
अब शादी की बात आए और जोधपुर का नाम न लिया जाए, ऐसा हो नहीं सकता। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जोधपुर सेलिब्रिटी चॉइस है। ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रियंका चोपड़ा ने इसे अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बनाया था। आप जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शाही ठाठ के साथ अपनी शादी रचा सकते हैं। इसके अलावा, यहां भी बहुत सारे वेडिंग वेन्यू और हॉल्स उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें:- Jaipur Literature Festival: कला, साहित्य, संस्कृति और विचार-विमर्श का महत्वपूर्ण मंच, जयपुर में होने जा रहा बड़ा फेस्टिवल