SK Universe 2025: 15 अप्रैल 2025 को गाजियाबाद में एस.के टॉप यूनिनवर्स इंडियन इंटरनेशल कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के भरतपुर जिले ने बाजी मारी। बता दें कि मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल कंपटीशन में रिया चौधरी विजेता और मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल का खिताब शिल्पी कौर ने अपने नाम किया। इस कार्यक्रम में आई सभी मॉडल्स ने अपनी वॉक से स्टेस पर धूम मचाई। साथ ही सबटाइटल विनर ने भी शो में चार चांद लगाए।
गाजियाबाद में आयोजित हुआ एस.के स्टार इवेंट सीजन 26
एस.के स्टार इवेंट सीजन 26 इस साल यूपी के गाजियाबाद जिले में आयोजित किया गया। बता दें कि सोनिया खटाना, प्रिया प्रजापति, संदीप गोस्वामी और संजय टिटोरिया की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शो स्टॉपर ममता सिंह रहीं।
डायरेक्टर अभिलाषा चौधरी ने की भरतपुर की प्रतिभागियों की ग्रूमिंग
भरतपुर से भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों की ग्रूमिंग दिवा क्वीन की डायरेक्टर अभिलाषा चौधरी ने की। साथ ही प्रतियोगिता में बतौर अतिथि सेलिब्रिटी सरुची एमटीवी रोडीज़, हरियाणा सिनेमा के अभिनेता सार्थक चौधरी ने की शिरकत। वहीं बीजेपी नेता संजय टिटोरिया भी इस शौ का हिस्सा रहे। वरिंदर कौर ने पूरे प्रोग्राम की कोडिनेटर की भूमिका निभाई।
ये थे शौ के ब्रांड एम्बेसडर
इस शौ के ब्रांड एम्बेसडर एस.के प्रॉडक्शन एंड पपीयू प्रॉक्शन, पेजेंट, रनवे आदि रहे। बता दें कि शो के सेलिब्रिटी जूरी सिध्देश जाधव, सुचित्रा और साधना रहे और शौ को पूरा सपोर्ट दिया। मंजुला शर्मा इस कार्यक्रम की सिनियर विनर रही और अपने शहर का नाम रोशन किया।
ये भी पढ़ें:- International Turban Day: दुनियाभर में प्रसिद्ध है राजस्थान के इस शहर की रंग बिरंगी पगड़ी, देश-विदेश से होती है भारी डिमांड
भरतपुर की रिया चौधरी और शिल्पी कौर ने जीता खिताब
रिया चौधरी मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल कंपटीशन और शिल्पी कौर ने मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल का खिताब जीता। साथ ही एस.के टॉप यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल मीनाक्षी खन्ना बनी। एस.के टॉप यूनिवर्स इंडियन इंटरनेशनल का नाम नीलिमा सिंह ने अपने नाम किया। रिया सिंब जूनियर मिस विनर रही।