Skin Care: होली रंगों का त्योहार होता है, इस दिन लोग रंगों से सराबोर होते हैं। हालांकि इसका असर चेहरे पर भी पड़ता है। रंगों के कारण स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं। केमिकल वाले रंग, धूल, धूप और पानी के ज्यादा संपर्क में आने के कारण त्वचा बेजान और ड्राई हो जाती है। ऐसे में कई बार खुजली, रैशेज, जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में आपको अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है। इसके लिए आप नेचुरल फेस मास्क बनाकर लगा सकते हैं। इससे स्किन को कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगे और स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग भी हो जाएगी। इसके लिए आपको एलोवेरा और गुलाब जल की जरूरत होगी।
एलोवेरा और गुलाब जल का बनाएं फेस मास्क
आपको एलोवेरा और गुलाब जल का फेस मास्क बनाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना। आपको एक चम्मच एलोवेरा जेल लेना है और एक चम्मच गुलाब जल लेना है। इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करके अपने च्हरे पर लगाना है। इसके बाद इसे लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ देना है। इसके बाद पानी से अच्छी तरह धो लें। इस फेस पैक को इस्तेमाल करने के काफी शानदार रिजल्ट मिलेंगे।
मिलेंगे ये फायदे
इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से आपको पिंपल्स नहीं होंगे। एलोवेरा और गुलाब जल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पिंपल्स को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं। एलोवेरा के साथ गुलाबजल का पेस्ट लगाने से डार्क सर्कल्स में फायदा मिलेगा। रात में सोते वक्त इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे दूर होंगे।
रंगत निखार कर चेहरा बनेगा ग्लोइंग
एलोवेरा स्किन को क्लीन करने का काम करता है। गुलाब जल और एलोवेरा मिलाकर लगाने से टैनिंग खत्म हो जाती है और कालापन खत्म होता है। साथ ही स्किन से ड्राईनेस खत्म होती है और स्किन मॉइश्चराइज होती है। ये फेस पैक नमी लॉक करके चेहरे को ग्लोइंग बनाता हैं।
ये भी पढ़ें: Balushahi Recipe: होली के जश्न में मिठास घोलेगी बालूशाही, घर पर ही आसानी से ऐसे करें तैयार